इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर क्राइम ब्रांच ने कॉस्मेटिक शॉप से हुक्का सामग्री की जब्त, दुकानदार को लिया हिरासत में, देखें VIDEO

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत तुकोगंज थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉस्मेटिक शॉप से बड़ी मात्रा में हुक्का और उससे जुड़ी हुई 5 लाख से अधिक की सामग्री जब्त की है। साथ ही क्राइम ब्रांच ने दुकान के संचालक को भी हिरासत में लिया है।

पुलिस हिरासत में दुकान संचालक

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि तुकोगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एमजी रोड स्थित एक दुकान और उसके गोडाउन पर तलाशी ली गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित हुक्का और हुक्के से संबंधित सामग्री जब्त की है। कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे हुक्का खरीदने और बेचने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई हुई है। इसके चलते आए दिन पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

(इनपुट– हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: Indore : ट्रायल के लिए आई बस में लगी आग, यात्री नहीं होने से टला बड़ा हादसा, नीमच-भोपाल मार्ग पर चलनी थी बस; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button