इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की अवैध शराब जब्त; दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच की गुरुवार को बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को यह जानकारी मिली थी कि अवैध शराब की एक बड़ी खेप इंदौर के रास्ते होते हुए गुजरात ले जाई जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा ट्रक सहित 780 पेटियां शराब की जब्त की गई है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आज सुबह रीगल चौराहा स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया। अंग्रेजी शराब की खेप को उतारा गया, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

क्या है मामला ?

DCP निमिष अग्रवाल के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौर के रास्ते होते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप को गुजरात ले जाया जा रहा है। जहां पर शराब के कंटेनर को जब घेराबंदी करके पकड़ा गया तो उसमें 360 पेटी बीयर और 780 पेटी अंग्रेजी शराब मिली थी। आरोपियों द्वारा पूछने पर किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दिए जाने के बाद उसे जब्त कर क्राइम ब्रांच लाया गया।

कंटेनर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम विराम चौहान निवासी देपालपुर और विशाल ठाकुर निवासी तिलोर खुर्द, इस शराब को गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा इस अवैध शराब की खेप को पहले आरोपी कितनी बार ले जा चुके हैं, फिलहाल यह जानकारी भी जुटाई जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

https://twitter.com/psamachar1/status/1684454959109079041?t=bbziZb5dKMPz-7x2z2lCSw&s=08

संबंधित खबरें...

Back to top button