
इंदौर। देश में अश्लील फिल्म को लेकर जहां सरकार सख्त है और सरकार द्वारा लगातार कई वेबसाइटों को देश से प्रतिबंध किया गया है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर पोर्न चाइल्ड मूवी वीडियो अपलोड करने वाले को लेकर दिल्ली एनसीबी द्वारा इंदौर पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर दिए गए हैं। इसके द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड होने की शिकायत मिली थी। वहीं पुलिस अब इस मामले में एनसीबी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है।
शहर के इन थाना क्षेत्रों में मिली शिकायत
आजाद नगर जांच अधिकारी बीएल धुर्वे के अनुसार, दिल्ली एनसीबी द्वारा कल इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने को लेकर इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र सहित गांधीनगर और एरोड्रम थाना क्षेत्र में अलग-अलग मोबाइल नंबर की शिकायत मिली। यहां पर सभी मोबाइल नंबरों से प्रतिबंधित वेबसाइट पर फिल्म अपलोड किए जाने की शिकायत मिली थी।
सभी प्रकरणों में पुलिस ही बनी फरियादी
केंद्र सरकार की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा सभी मोबाइल नंबरों पर धारा 292 और 67 आईटी एक्ट सहित प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इंदौर के सभी थाना क्षेत्रों में जो प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं उसमें खास बात यह है कि सभी प्रकरणों में पुलिस ही फरियादी बनी है। ये मोबाइल नंबर किसके नाम पर अलॉट हो रहे थे, उसकी जानकारी निकाली जा रही है। इसके बाद पुलिस इन सभी मोबाइल नंबर चलाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर सकती है।
#इदौर : शहर के मोबाइल से हो रही थी #चाइल्ड_पोर्नोग्राफी_वेबसाइट पर फिल्म अपलोड, #दिल्ली_एनसीबी ने इंदौर पुलिस को दी नंबरों की लिस्ट, #आजाद_नगर_थाना क्षेत्र सहित #गांधीनगर और #एरोड्रम_थाना क्षेत्र में की जा रही जांच #NCB #Delhi @CP_INDORE @comindore #Mobile @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/v6Chpbz1V2
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 19, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)