वॉरेन बफेट का अब तक का सबसे बड़ा दान, 6 अरब डॉलर किया डोनेट, अब तक 60 बिलियन डॉलर कर चुके हैं दान
दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन 94 वर्षीय वॉरेन बफेट ने हाल ही में अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के 6 अरब डॉलर यानी लगभग 51,300 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर दान कर दिए हैं। यह दान उनकी अब तक की सबसे बड़ी सालाना डोनेशन है। इस योगदान के बाद बफेट द्वारा पिछले दो दशकों में किए गए कुल दान की राशि 60 अरब डॉलर (5.13 लाख करोड़ रुपए) हो गई है।
Wasif Khan
28 Jun 2025

