राष्ट्रीय

UP MLC Election : BJP ने 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 30 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। बता दें कि पहले चरण के लिए 21 मार्च तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा।

अखिलेश के गढ़ में चला बड़ा दांव

बीजेपी ने अपनी सूची में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुण कांत को मैदान में उतारा है। इसके अलावा बीजेपी ने रायबरेली से स्थानीय प्राधिकारी दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

ज्यादातर सपा MLC को मिला टिकट

सपा से भाजपा में शामिल हुए गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र को टिकट दिया गया है। वहीं बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का नाम भी सूची में शामिल है। गौरतलब है कि सपा एमएलसी, जिन्होंने चुनाव से पहले भाजपा जॉइन की थी, उनमें से ज्यादातर को टिकट दिया गया है।

बीजेपी प्रत्याशियों की सूची
ये भी पढ़ें – कर्नाटक के तुमकुर में बस पलटी, 8 लोगों की मौत; 20 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button