
कराची। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नबावशाह जिले में रविवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया। रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस 10 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिसमें से 31 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस बल और रेल मंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
ये हादसा कराची से लगभग 275 किमी दूर नवाबशाह में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास हुआ। बता दें कि यह स्टेशन शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित है। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य और पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने में लगे हैं। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
ट्रेन के डिब्बे हुए क्षतिग्रस्त
सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनास्थल पर ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहे हैं। फुटेज में बचावकर्मी और पुलिसकर्मी पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को बाहर निकालते हुए दिखे। आम लोग भी बचाव कार्य में शामिल दिखे।
#पाकिस्तान में बड़ा #रेल_हादसा, कराची जा रही #हजारा_एक्सप्रेस पटरी से उतरी, अब तक 25 लोगों की #मौत; 150 से ज्यादा #घायल। देखें VIDEO || #Pakistan #trainaccident #HazaraExpress#25_people_died #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PAh2KC0ssB
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 6, 2023
कई ट्रेनों का संचालन निलंबित
ट्रेन हादसे के बाद सिंध के आंतरिक जिलों से आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है।