
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और एक्टर अरबाज खान हमेशा से ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। जिसमें से कपल की पर्सनल लाइफ शुरुआत से ही गॉसिप का विषय बनती रही है। चाहे वह करियर की पीक पर मलाइका का अरबाज से शादी करना हो या शादी के 19 साल बाद तलाक लेना। दोनों के तलाक की खबरों ने लोगों को चौंका दिया था। लेकिन कभी भी दोनों ने तलाक पर खुलकर बात नहीं की। अब एक्ट्रेस ने तलाक पर चुप्पी तोड़ी और कई बड़े खुलासे किए।
तलाक के 7 साल बाद तोड़ी चुप्पी
बता दें कि, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 2017 में अपनी 19 साल लंबी शादी को खत्म कर दिया था। हाल ही में मलाइका ने तलाक के बारे में मीडिया से बातचीत की। इसी के साथ एक्ट्रेस ने करियर की पीक पर 25 साल की उम्र में शादी करने की वजह भी बताई।
एक्ट्रेस ने कहा – मैंने अपने परिवार के दबाव में आकर शादी नहीं की थी। मैं ऐसे परिवार में पली-बढ़ी जहां मुझे कहा गया कि तुम्हें जिंदगी खुलकर जीने की आजादी है। लेकिन पता नहीं मेरे दिमाग में क्या आया। मैंने खुद से कहा कि मुझे 22-23 साल की उम्र में शादी करनी है। क्योंकि मुझे लगा यही मेरे लिए बेस्ट डिसीजन है। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद मुझे एहसास हुआ कि शायद मैं ये नहीं चाहती।
मलाइका ने बताई तलाक की वजह
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब मैंने अरबाज से अलग होने का फैसला लिया, तब ना जाने कैसे-कैसे ताने मुझे सुनने पड़े। तलाक के वक्त मुझे लगा कि मेरे अपने लिए, अपनी ग्रोथ के लिए यह करना बहुत जरूरी है, तभी शायद मैं खुश रह पाऊंगी। मैं ऐसे हालात में खुद को और अपने बेटे को खुश रखना चाहती थी। इसलिए मैंने अरबाज से तलाक ले लिया।
डिवोर्स के दौरान लोगों ने एलिमनी को लेकर किया टारगेट
मलाइका अरोड़ा ने एलिमनी पर छपे एक आर्टिकल के बारे में बात करते हुए कहा, एक ऐसा पब्लिकेशन था जिसके आर्टिकल में लिखा था कि मैं बहुत महंगे आउटफिट अफोर्ड कर सकती हूं क्योंकि, मैंने तलाक की एलिमनी में काफी मोटी रकम ली है। इस खबर को देखकर में दंग रह गई थी।
लाइफ में आगे बढ़ने पर कही ये बात
जब मलाइका से पूछा गया कि क्या एक रिश्ता टूटने के बाद दूसरा रिश्ता जुड़ सकता है तो उन्होंने कहा- जी हां, क्यों नहीं। रिश्ता टूटने के बाद आगे बढ़ना बहुत जरूरी है। मुश्किल होता है, लेकिन असंभव नहीं है।
1998 में हुई थी मलाइका-अरबाज की शादी
पॉपुलर रियलिटी शो ‘पावर कपल’ में जब दोनों साथ दिखना बंद हो गए, तभी से इनके अलग होने की खबरें सामने आने लगी थीं। 1998 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और 2017 में अलग हो गए थे। दोनों का 21 साल का एक बेटा अरहान है।
ये भी पढ़ें – अरबाज खान ने गुपचुप रचाई शादी, वाइफ शूरा खान संग शेयर की निकाह की पहली तस्वीर, पापा की शादी में शामिल हुआ बेटा अरहान
One Comment