ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा, ग्वालियर के पुरानी छावनी में बनने वाला नगर द्वार का नाम ‘दाता बंदी छोड़ द्वार’ रखा जाएगा

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज घोषणा करते हुए कहा कि ग्वालियर के पुरानी छावनी में बनने वाले नगर द्वार का नाम सिख धर्म के छठे गुरु, गुरु हरगोबिंद सिंह के सम्मान में ‘दाता बंदी छोड़ द्वार’ रखा जाएगा। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में सिक्ख समुदाय का बड़ा प्राचीन गौरवशाली इतिहास रहा है।

सीएम बोले- गुरु हरगोबिंद सिंह जी के सम्मान में…

सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि आज गर्व के साथ हम ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र में बनने वाले नगर द्वार का नाम सिख धर्म के छठे गुरु, गुरु हरगोबिंद सिंह जी के सम्मान में ‘दाता बंदी छोड़ द्वार’ रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर और चंबल संभाग सिख समुदाय के अद्वितीय इतिहास और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध हैं।

गुरु हरगोबिंद सिंह जी का साहस और बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि यह नामकरण आने वाली पीढ़ियों को संघर्ष, बलिदान और स्वतंत्रता के महत्व को समझने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें- ओबीसी को 27% आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी MP सरकार, फैसले के तुरंत बाद लागू होगा रिजर्वेशन, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button