भोपालमध्य प्रदेश

Shivraj Cabinet Meeting : मेडिकल कॉलेज में 85 PG सीटें बढ़ाने को कैबिनेट ने दी मंजूरी, दिल्ली में होगी 2 फरवरी को कैबिनेट की बैठक

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। कैबिनेट बैठक के पहले मंत्रियों को जानकारी देते हुए सीएम शिवराज ने बताया कि 2 फरवरी को दिल्ली में मध्य प्रदेश के नए भवन का लोकार्पण होगा। इस कार्यक्रम में सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे और वहीं पर कैबिनेट की बैठक भी होगी।

101.46 करोड़ के प्रस्ताव को दी मंजूरी

शिवराज सरकार के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में PG (पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स) में 85 सीट बढ़ाने के लिए 101.46 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की स्वीकृति कैबिनेट में दी गई है।

विकास यात्रा की समीक्षा करने के मंत्रियों को निर्देश

नई दिल्ली में नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन का 2 फरवरी को लोकार्पण किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 5 फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्रियों को समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

बैंक ऋण पर 2% अतिरक्त ब्याज

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट ने महिला स्व-सहायता समूहों को 3 लाख रुपए तक की सीमा के बैंक ऋण पर अतिरिक्त 2% ब्याज की प्रतिपूर्ति देने का निर्णय किया है। प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गठित महिला स्व-सहायता समूहों की माताओं-बहनों को संबल देने का काम किया है।

कैबिनेट ने अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण सड़कों के बारे में भी निर्णय लिए गए है। इसमें नर्मदापुरम में लगभग 150 करोड़ रुपए के फोरलेन मार्ग को स्वीकृति दी गई। सिवनी में 108 करोड़ रुपए की सड़कों की स्वीकृति दी गई। सीहोर जिले के में 121 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति की गई।

वहीं कैबिनेट ने संविदा शाला शिक्षक को प्राथमिक शिक्षक/प्रयोगशाला शिक्षक से प्रतिस्थापित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने दिग्‍विजय के बयान पर किया पलटवार, कहा- कांग्रेस का DNA ही पाकिस्‍तान परस्‍ती का है, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button