
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के राजवाड़ा इलाके के पास पंढरीनाथ इलाके में बुधवार देर रात एक जूता व्यापारी से लूट की घटना सामने आई। व्यापारी के बैग में एक लाख रुपए भरे हुए थे। दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सुनसान गली से व्यापारी के पीछे आए थे और आंखों में मिर्ची झोंक कर व्यापारी के हाथ से बैग लेकर फरार हो गए। व्यापारी ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी वारदात को अंजाम देकर भागते हुए कैद हो गए। वहीं, पुलिस अब मामले में अन्य साक्ष्य जुटा रही है। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जाएगी।
क्या है मामला ?
घटना को लेकर पुलिस ने बताया था कि राजवाड़ा के पास गुरुद्वारे के पीछे से बुधवार देर रात फरियादी कपिल लाहौरे नाम का व्यापारी दुकान से लौट रहा था, इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश आया और आंखों में मिर्ची झोंककर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी, जिसके बाद गुरुवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी लूट की घटना के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनकी अब पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्त में करने की बात कही जा रही है।
#इंदौर : पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा व्यापारी से लूट करने का #सीसीटीवी फुटेज आया सामने।@MPPoliceDeptt #CCTV #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/AHb6ldISwM
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 23, 2023