ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : जयश्री गायत्री फूड्स की डायरेक्टर ने खाया जहर, सुसाइड नोट में इस केंद्रीय मंत्री को ठहराया जिम्मेदार

भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की पत्नी पायल मोदी ने जहर खा लिया। पायल मोदी के पति किशन मोदी कंपनी के मालिक हैं। घटना के बाद पायल मोदी को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके से मिला एक सुसाइड नोट

किशन मोदी ने बताया कि पायल की तबीयत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार पायल ने जहर क्यों खाया, फिलहाल इसके कारणें का पता अभी नहीं चल पाया हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मौके से पायल का एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और 5 अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं। वहीं एसीपी अंजली रघुवंशी ने बताया कि महिला का अभी तक बयान नही आया है। सुसाइड नोट की पुष्टि महिला के बयान के आधार पर ही होगी। अभी डॉक्टरों से रिपोर्ट ली गई है

सुसाइड नोट में लिखी ये बड़ी बात

बता दें कि सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके पांच अन्य साथियों के नाम का जिक्र किया है। इनमें चन्द्र प्रकाश पाण्डे, वेद प्रकाश पाण्डे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजाबी के नाम शामिल हैं। सुसाइड नोट के अनुसार चंद्र प्रकाश पाण्डे और चिराग पासवान आपस में जीजा-साले हैं वेद प्रकाश पाण्डे और चंद्र प्रकाश आपस में सगे भाई हैं। नोट में आरोप लगाया गया है कि उक्त सभी लोग चिराग पासवान की पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर मोदी की कंपनियों पर CGST, FFSI, EOW, ED के छापे डलवा रहे हैं।

ED ने कई ठिकानों पर की थी छापेमारी

दरअसल बुधवार को ही ED ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर छापेमारी की थी। रेड के दौरान ED को कई कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए की संपत्तियां मिलीं। इसके अलावा 25 लाख कैश, BMW और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें भी मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके अलावा ED ने परिवार की एफडी के 6.26 करोड़ रुपए भी फ्रीज कर दिए हैं ।

ये भी पढ़ें – उज्जैन कुंभ 2028 में VIP एंट्री बैन करने की मांग, अखाड़ों की पेशवाई को भी बंद करने का सुझाव, पुजारी संघ ने सीएम को लिखा पत्र

संबंधित खबरें...

Back to top button