
भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सोमवार को तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी आप लोगों की और आपके दल की जो दोगली प्रवृत्ति है, दोहरा चरित्र है। इसका जबाव मध्यप्रदेश ही नही, देश की जनता भी चाहती है। आपके नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने किस प्रकार से बागेश्वर धाम के ऊपर आक्रमण किए। इसके लिए क्या कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से कहेंगे कि वह मांफी मांगे या फिर कमलनाथ कांग्रेस के अध्यक्ष के नाते उनके नेता प्रतिपक्ष द्वारा इस प्रकार के अभद्र भाषा, शब्दों का उपयोग करने पर खुद मांफी मागेंगे।
कमलनाथ के बागेश्वर धाम पहुंचे पर कही ये बात
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ के बागेश्वर धाम पहुंचने पर कहा कि उनका स्वागत है कि वह बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। भारत के इतिहास में इस बात की कांग्रेस के नेतृत्व द्वारा स्वीकारोक्ति देना। धर्म और धर्मगुरू यह इस देश के अभिन्न अंग हैं और राजनीति भी इससे अछूती नहीं है। यह तो अच्छी बात है।
#भोपाल : #बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष #वीडी_शर्मा ने पूर्व सीएम #कमलनाथ पर कसा तंज। कहा- कमलनाथ जी आप लोगों की और आपके दल की दोगली प्रवृत्ति है, दोहरा चेहरा है…इसका जबाव मध्य प्रदेश ही नहीं, देश की जनता भी चाहती है।@vdsharmabjp @OfficeOfKNath @BJP4MP @INCMP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/guDmALwYq0
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 13, 2023