अंतर्राष्ट्रीय

इमरान सरकार की आज अंतिम रात! विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज करने की तैयारी, पाक पीएम ने अमेरिका को लेकर कही बड़ी बात

पाकिस्तान में इमरान खान के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। रविवार को पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग और चर्चा होगी। इस बीच ट्रस्ट वोट से एक दिन पहले प्रधानमंत्री इमरान ने एक बार फिर जनता को संबोधन किया।

ये भी पढ़ें: इमरान खान का राष्‍ट्र के नाम संबोधन : कहा- आखिरी बॉल तक डटा रहूंगा, भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

संडे को सरप्राइज देंगे इमरान खान

प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को साफ कर दिया था कि वो ‘संडे सरप्राइज’ देने जा रहे हैं। उनके इस कथित सरप्राइज की कुछ जानकारी बाहर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो विपक्षी लीडर्स को गिरफ्तार किया जा सकता है। उनके खिलाफ देशद्रोह के केस दर्ज करने की तैयारी कर ली गई है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से एक दिन पहले एक सार्वजनिक संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मेरी संसद समिति ने भी इस आधिकारिक दस्तावेज को देखा है, जिसमें कहा गया है कि अगर आप इमरान खान को हटाते हैं तो आपके अमेरिका के साथ संबंध अच्छे होंगे।

लोगों से की सड़कों पर उतरने की अपील

पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आप सब एक खुद्दार मुल्क के लिए प्रोटेस्ट करें। आज और कल सड़कों पर अपने बच्चों के भविष्य के लिए प्रोटेस्ट करें। आप सबको सड़कों पर निकलकर ये बताना चाहिए कि हम जिंदा कौम हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने नाजायज तरीके से इराक पर हमला किया तो 20 लाख लोगों ने एत्तेजाज किया। विपक्ष चाहता है कि पाकिस्तान अमेरिका की गुलामी करें। उन्होंने कहा कि वकीलों से मशवरा ले रहा हूं कि इसका बेहतरीन तरीका क्या हो? मैं एक-एक पर केस करुंगा। हमें हमारी पाकिस्तान की फौज पर गर्व है। पाक पीएम बोले कि हमारे दुश्मन मुल्क को तीन हिस्सो में बांटने की कोशिश करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें: इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन कैंसिल; आर्मी चीफ और ISI डीजी से मुलाकात के बाद लिया यू-टर्न

न्यूट्रल होने पर कौम खत्म हो जाती है :  इमरान

पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि सबसे पहले अपनी कौम के नौजवानों से 5 मिनट बात करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि इस वक्त जिस जगह पाकिस्तान खड़ा है, ये किस तरह का पाकिस्तान बनेगा। ये मुल्क दो रास्तों पर जा सकता है। कौमों को भी ये फैसला करना पड़ता है कि हमें किस रास्ते पर जाना है। मैं ये इसलिए मदीना की रियासत की बात करता हूं, क्योंकि अल्लाह का हुक्म है कि हम उनके रास्ते पर चलें। नौजवानों आपको फैसला करना है। आप बुराई के साथ खड़े हों, सच्चाई और अच्छाई के साथ खड़े हो। इमरान बोले बुराई का साथ देने वाला तबाह हो जाता है। एक कौम तब खत्म हो जाती है, जब वो न्यूट्रल हो जाती है। इमरान ने कहा कि बकरे की तरह निलामी हो रही है। सरकार को गिराने के लिए बाहर की साजिश हो रही है।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button