इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : दहेज के लिए फौजी ने किया पत्नी को परेशान, कहा- मेरी सरकारी नौकरी है, मुझे तो कई लड़कियां मिल जाएंगी; मामला दर्ज

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के महिला थाने पर फौजी पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है। दरअसल, युवती की शादी कुछ वर्षों पहले महाराष्ट्र में हुई थी और उसने फौज में पदस्थ अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को जब अपनी पूरी आपबीती बताई तो पुलिस द्वारा पहले दोनों की काउंसलिंग कर उन्हें समझाइश दी गई, लेकिन जब पत्नी द्वारा पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई तब पुलिस ने आरोपी फौजी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार, इंदौर की रहने वाली युवती की शादी 4 मई 2018 को सीआईएसएफ हैदराबाद में पदस्थ सागर पवार से हुई थी। सागर उस वक्त जलगांव महाराष्ट्र में रहता था। शादी के कुछ दिन बाद आरोपी पति महिला को लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहा था। यहां तक कि पति ने यह भी कह दिया था कि मेरी सरकारी नौकरी है, मुझे कई लड़कियां मिल जाएंगी। जिसके बाद फरियादी द्वारा अपने मायके में पति की शिकायत करवाई गई। परिवार वालों ने जब समझाया तो पति द्वारा महिला के साथ मारपीट भी की गई।

जिसके बाद पीड़िता इंदौर आ गई और अपने मायके में आकर रहने लगी। कुछ समय इंदौर रहने के बाद जब वह वापस ससुराल गई तो पति ने उसके साथ बहुत ही गलत व्यवहार किया और दूसरी शादी करने की भी धमकी दी। पीड़िता ने इंदौर आकर महिला थाने में आरोपी फौजी पति सागर पवार निवासी जलगांव महाराष्ट्र खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button