ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान : बीकानेर में ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर से 4 की मौत, एक घायल

जयपुरराजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना रविवार देर रात की है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर हादसा

पुलिस अधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर सतलेरा और बीग्गा गांव के पास ट्रक और पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत में पिकअप में सवार रामचंद्र (40), भंवर पुरोहित (60), रमेश माली (35) और हरिराम (32) की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पिकअप में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद चारों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। उन्होंने बताया कि पिकअप सवार सभी लोग हलवाई का काम करते थे। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- महंगाई के विरोध में साइकिल चलाने वाले कांग्रेस सांसद धीरज साहू की कहानी, अब तक 350 करोड़ बरामद

संबंधित खबरें...

Back to top button