भोपालमध्य प्रदेश

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का विपक्ष पर हमला: बोले- बिना शरीर के ‘प्रेतात्मा’ बनकर घूमेगी कांग्रेस

भोपाल। गृहमंत्री मिश्रा ने कपिल सिब्बल के उस नारे को भी आड़े हाथ लिया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को यूपीए की आत्मा बताया था। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा- यूपीए में कई ऐसे लोग है जो भारत बदनाम, सेना बदनाम, वैक्सीन बदनाम के नारे लगाते घूमते हैं। हमेशा टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं। न बुआ साथ, न बबुआ साथ, न ममता दीदी साथ, न शरद पवार साथ। फिर भी कपिल सिब्बल कांग्रेस को यूपीए की आत्मा बता रहे हैं। जब सारे दल साथ छोड़ रहे हैं, तो बिना शरीर के ये ‘आत्मा’ अब ’प्रेतात्मा’ बनकर ही घूमेगी।

सीएम ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान की 4 लाइनें पढ़ी थी

दरअसल, मुंबई एक कार्यक्रम के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बैठे-बैठे राष्ट्रगान की चार लाइनें पढ़ी। फिर जय हिंद कर दिया था। इस पर विवाद हो गया है। इसे राष्ट्रगान का अपमान कहा जा रहा है। वैसे, राष्ट्रगान पढ़ने का नियम है। सार्वजनिक कार्यक्रमों में राष्ट्रगान को बैठकर गाना उसका अपमान माना जाता है।

ममता दीदी मंदिर जा रही हैं, कमलनाथ जी हनुमान चालीसा कर रहे…

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि बंगाल की सीमए ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का अपमान कर देश और रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘ममता दीदी सिद्धि विनायक जा रही हैं, कमलनाथ जी हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं, केजरीवाल जी तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं, राहुल जी कश्मीरी पंडित बन रहे हैं, देश को और कितने अच्छे दिन चाहिए? गृहमंत्री मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी और अन्य विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़े: भोपाल में छाया कोहरा: MP के इंदौर, मंदसौर सहित कई जिलों में गिरा पानी, 48 घंटों में 6 संभागों में बूंदाबांदी की संभावना

संबंधित खबरें...

Back to top button