ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

International Yoga Day : श्रीनगर में PM मोदी ने किया योग, कश्मीरी महिलाओं के साथ ली सेल्फी, बोले- नई योग इकोनॉमी को बढ़ते देख रही दुनिया

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शुक्रवार) को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीते दस सालों में योग के विस्तार से सभी पुरानी धारणाएं बदली हैं। योग अब सीमित दायरे से बाहर निकल रहा है।

पीएम मोदी ने योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कश्मीर आने का सौभाग्य मिला है। हमें योग से जो शक्ति मिलती है, मैं श्रीनगर में उसे महसूस कर रहा हूं। मैं देश के सभी लोगों और दुनिया के कोने-कोने में योग करने वालों को कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है।

पीएम मोदी के योग का VIDEO देखें – https://x.com/ANI/status/1803983809555370288

आज दुनिया नई योग इकोनॉमी को आगे बढ़ती देख रही – PM

पीएम मोदी ने कहा कि दुनियाभर के लोग भारत सिर्फ इसलिए आते हैं, क्योंकि उन्हें ऑथेंटिक योग सीखना है। जर्मनी में इस समय डेढ़ करोड़ योग ट्रेनर हैं। आज दुनिया एक नई योग इकोनॉमी को आगे बढ़ती देख रही है। ऋषिकेश से लेकर केरल तक योग टूरिज्म का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। आज एयरपोर्ट से लेकर होटलों तक योग के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं।

कश्मीरी महिलाओं संग पीएम मोदी की सेल्फी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में कश्मीरी महिलाओं के साथ सेल्फी ली है। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। पीएम मोदी कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

देखें PHOTOS- https://x.com/narendramodi/status/1803996122999853182

MP में CM मोहन यादव ने किया योग

बारिश के कारण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड मैदान की जगह मुख्यमंत्री निवास पर हुआ। इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यस्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम और श्री अन्न संवर्धन अभियान का उद्घाटन किया।

लखनऊ में सीएम योगी ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के प्रांगण में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में योग का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई लोग पहुंचे।

श्रीनगर में योग सेशन के प्रतिभागियों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग सेशन के प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने आज सुबह यहां योग सेशन का नेतृत्व किया। पीएम मोदी को प्रतिभागियों से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। एसकेआईसीसी के बाहर डल झील के किनारे हजारों लोगों ने एक साथ योग किया है।

देखें VIDEO – https://x.com/ANI/status/1803992582638256256 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने योग किया

अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ का योग

भारतीय सेना के जवानों ने किया योग

लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील पर भी योग

लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील के किनारे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूली बच्चों ने योग किया। वहीं आईटीबीपी के जवानों ने लेह के पैंगोंग त्सो में योग किया।

देखें VIDEO – https://x.com/ANI/status/1803970064481423798

संबंधित खबरें...

Back to top button