
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में EOW की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मत्स्य उद्योग सहकारी समिति की डायरेक्टर मीना रैकवार के घर बुधवार सुबह आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत मिलने पर EOW टीम सागर ने छापा मारा है। शुरूआती जांच में करोड़ों की गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ टीम सागर से जांच करने आए उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव ने बताया कि मीना रैकवार पिछले 22 सालों से मतस्य उद्योग सहकारी समिति महेंद्र सागर तालाब टीकमगढ़ की डायरेक्टर हैं। समिति के सदस्यों में लाभांश बराबर बांटा जाता है। लेकिन, मीना रैकवार के खिलाफ लाभांश की राशि में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है।

इस अवधि में इन्हें तथा इनके परिजन को अधिकतम 12.5 लाख रुपए की आय इससे होना पाया गया है। जबकि, इसी अवधि में इनके द्वारा लगभग 1 करोड़ 95 लाख रुपए की अचल संपत्ति और वाहन क्रय करने में व्यय करना पाया गया है। जांच पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाए जाने पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत दर्ज
इस मामले की जांच निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति की शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत के आधार पर आज टीम के साथ कार्रवाई की गई है। इस दौरान नकदी, जमीन, प्लॉट, बैंक अकाउंट सहित अन्य चल अचल संपत्तियों की जांच की जा रही है।
कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी हैं मीना
जानकारी के मुताबिक, मीना रैकवार नगरीय चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं। गौरतलब है कि EOW टीम की कार्रवाई को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्रवाई : वन मंडल अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा