
उज्जैन निवासी शिक्षिका पुणे से अपनी मां और बेटे के साथ इंदौर लौट रही थी। इसी दौरान शिक्षिका व उसके बेटे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। दोनों को उल्टियां होने लगी। अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अशोक ट्रेवल्स की बस से तीनों इंदौर लौट रहे थे। संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की मौत के बाद परिजनों ने बस कंडक्टर और ड्राइवर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: भोपाल में प्रेमी युगल पर जानलेवा हमला; स्कूटी पर घूमते देख चढ़ाई लोडिंग गाड़ी, बच गए तो पीटा, देखें VIDEO
दोनों रातभर करते रहे उल्टियां
जानकारी के मुताबिक, वेदनगर नानाखेड़ा उज्जैन निवासी शिक्षिका दीपिका पति संदीप पटेल (38) अपने बेटे आदित्य राज (11) और मां पुष्पा (56) के साथ पुणे गई थीं। रविवार रात अशोक ट्रेवल्स की बस (एमपी07- पी-5097) से पुणे से इंदौर के लिए तीनों निकले थे। तो रास्ते में दीपिका और आदित्य राज को उल्टियां होने लगी। इस पर दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सोमवार को दोनों की इलाच के दौरान मौत हो गई। इधर, परिजन दम घुटने से मौत का कारण बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारणों का पता चलेगा।
ड्राइवर और कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप
शिक्षिका के भाई अजीत ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अजीत ने बताया कि दीपिका की सीट के पास अग्निशमन यंत्र लगा हुआ था। उससे गैस का रिसाव हो रहा था। जिससे रास्ते में दीपिका और आदित्य राज की तबियत खराब हुई थी। दोनों रातभर उल्टियां करते रहे। इसी बीच उन्होंने खुली हवा लेने के लिए कंडक्टर और ड्राइवर को बोला, लेकिन दोनों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बस सोमवार सुबह इंदौर पहुंची तो दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सुबह आदित्य राज और दोपहर की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।