थाईलैंड के प्रधानमंत्री पद से पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा सस्पेंड, सेना की आलोचना बनी बड़ी वजह, डिप्टी पीएम संभालेंगे पद
थाईलैंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। संवैधानिक न्यायालय ने प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा को पद से निलंबित कर दिया है। उन पर कंबोडिया के नेता से बातचीत के दौरान थाई सेना के कमांडर की आलोचना करने का आरोप है, जो वहां की राजनीति में एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा माना जाता है।
Wasif Khan
1 Jul 2025

