
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामला में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी कविता के पूर्व चार्टेड अकाउंटेंट को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली शराब नीति को बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित भूमिका के लिए हैदराबाद स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई आज उसे कोर्ट में पेश करेगी।
चुनाव में इस्तेमाल किया गया शराब घोटाले का पैसा
दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी (ED) द्वारा कोर्ट में दाखिल आरोप पत्र में एक नया खुलासा हुआ। जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि, आम आदमी पार्टी ने कथित घोटाले में एकत्रित पैसे को गोवा के विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया। ईडी ने पहली बार शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया है।
भाजपा का आरोप है कि, दिल्ली के शराब घोटाले मामले में हुआ नया खुलासा बताता है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। पार्टी को संवैधानिक मर्यादा का ख्याल रखते हुए इनके शीर्ष नेताओं को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
शराब घोटाले को सीएम केजरीवाल का संरक्षण: रामवीर सिंह
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि, ‘भाजपा शुरू से कह रही है कि आम आदमी पार्टी सरकार के शराब घोटाले को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संरक्षण प्राप्त है। अब तो ईडी चार्जशीट ने हमारे आरोप की पुष्टी भी कर दी है।’
ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला केस में ED की बड़ी कार्रवाई, AAP नेता विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली गिरफ्तार
एलजी की सिफारिश पर हुआ था केस दर्ज
दरअसल, एलजी विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश पर दिल्ली में शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद में ईडी ने भी जांच शुरू की थी। इस मामले में जांच एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया था। इसके बाद से सीबीआई और ईडी लगातार छापेमारी कर सबूत इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है।