गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

आज से शुरू होगी iPhone 13 सीरीज की प्री-बुकिंग, जानिए कीमत और ऑफर्स

नई दिल्ली। iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini को आज यानी 17 सितंबर से भारत समेत कई देशों में प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। Apple ने इस सप्ताह की शुरुआत में iPhone 12 मॉडल के अपग्रेड के रूप में iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया है। iPhone 13 mini और iPhone 13 में जहां डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा नए आईफोन में और भी कई बदलाव किए गए हैं। यह पहली बार है जब पहली लहर में iPhone सीरीज भारत में सेल के लिए उपलब्ध हुई है।

iPhone 13 सीरीज को कैसे करें प्री-ऑर्डर

Apple आज शाम 5:30 बजे iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 मिनी के लिए प्री-ऑर्डर शुरू करेगा। एपल की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से नए आईफोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। नए आईफोन मॉडल की उपलब्धता 24 सितंबर से शुरू होगी।

iPhone 13 सीरीज की भारत में कीमत

भारत में iPhone 13 बेस 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपए से शुरू है। वहीं iPhone 13 256GB और 512GB मॉडल की कीमत 89,900 और 1,09,900 रुपए है। iPhone 13 प्रो के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपए है। इस के 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 1,29,900 और 1,49,900 रुपए है। iPhone 13 Pro के 1TB मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपए है। वहीं iPhone 13 Pro Max के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपए है। 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज की कीमत 1,39,900 रुपए, 1,59,900 रुपए और 1,79,900 रुपए है। iPhone 13 सीरीज में सबसे कम रेंज में iPhone 13 Mini है 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,900 रुपए है। इसका 256GB स्टोरेज 79,900 रुपए और 512GB स्टोरेज 99,900 रुपए का है।

ये भी पढ़ें- 20 घंटे की बैटरी के साथ नए वायरलेस ईयरबड्स हुए लॉन्च, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में है अवेलेबल

iPhone 13 सीरीज के कलर वेरिएंट

IPhone 13 और iPhone 13 मिनी ब्लू, मिडनाइट, पिंक, RED और स्टारलाइट कलर वेरिएंट में आते हैं। जबकि iPhone 13 Pro मॉडल में गोल्ड, सिएरा ब्लू , ग्रेफाइट और सिल्वर शेड्स हैं।

iPhone 13 सीरीज पर मिलने वाले ऑफर्स

iPhone 13 और iPhone 13 mini को एपल के आधिकारिक स्टोर से प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक के कार्ड पर 6,000 रुपए का कैशबैक और iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के साथ 5,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, चुनिंदा रिटेल आउटलेट डिस्काउंट के अतिरिक्त एक्सचेंज छूट की पेशकश करेंगे। नए iPhone मॉडल के मुकाबले पुराने हैंडसेट को बदलने पर 3,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को नए आईफोन मॉडल खरीदने पर ईएमआई ऑप्शन मिलेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button