
शनिवार को भोपाल के हमीदिया रोड निर्माण की प्लानिंग के दौरान मंत्री विश्वास सारंग PWD चीफ इंजीनियर से नाराज नजर आए। उन्होंने मौके पर उनकी क्लास लगा दी, और अव्यवस्थित प्लानिंग को लेकर कई सवाल किए। जब मंत्री सारंग ने उनसे पूछा, ‘बताओ कितने नाले हैं?’, तो चीफ इंजीनियर ने अस्पष्टता से जवाब दिया जिस पर मंत्री जी भड़क गए, और तत्काल काम को सही तरीके से करने का निर्देश दिया। दरअसल, गड्ढों से मुक्ति और जलभराव को रोकने के लिए 4 किलोमीटर लंबी डामर रोड को सीमेंट-कंक्रीट में बदला जा रहा है। यहां मंत्री सारंग महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने नाले की बनावट देखी, वे गुस्सा हो गए और अफसरों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए।
शहर में बन सकती है बाढ़ की स्थिति
निरीक्षण के दौरान PWD के चीफ इंजीनियर मस्के समेत नगर निगम, मेट्रो, जिला प्रशासन और पुलिस अफसर भी मौजूद थे। सभी के द्वारा प्लानिंग की जानकारी न दिए जाने पर मंत्री सारंग नाराज नजर आए और कहा कि, ‘बिना सर्वे और प्लानिंग के निर्माण शुरू किया गया है। नाली निर्माण से पुल पातरा नाले पर दबाव बढ़ेगा और फिर शहर में बाढ़ के हालात पैदा हो जाएंगे।’
आगे मंत्री सारंग ने बताया की सड़क निर्माण से पहले जलभराव की स्थिति का निरिक्षण करना अनिवार्य था। साथ ही उन्होंने कलेक्टर को ये आदेश दिया है कि सभी विभागों को एक साथ बैठाएं और समन्वय से काम करें। यदि एक ही नाले में पानी जाएगा तो भोपाल शहर में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। पूरी तरह व्यवस्थित प्लानिंग करें और फिर काम शुरू करें।
42 करोड़ रुपए से बन रही है सड़क
जानकारी के अनुसार, PWD रॉयल मार्केट से भोपाल टॉकीज तक 4 किमी सड़क को कुल 42 करोड़ रुपए से सीमेंट-कंक्रीट में बदला जा रहा है। यह सड़क हमीदिया रोड यानी, भारत टॉकीज से भोपाल टॉकीज होते हुए रॉयल मार्केट तक निकलेगी। बैरसिया रोड, शाहजहानाबाद और तलैया का भी कुछ हिस्सा प्रोजेक्ट में शामिल है।
ये भी पढ़ें- सास का रोल नहीं करना चाहती अमीषा पटेल, गदर-2 के डायरेक्टर पर भड़की, कहा- 100 करोड़ भी दोगे तो सास का रोल नहीं निभाऊंगी
One Comment