
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। हादसे के समय कार में 4 लोग सवार थे। ग्रामीणों और पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला। वहीं उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। जहां से वह फरार हो गए।
#खरगोन : जिले में एक तेज रफ्तार #कार रेलिंग को तोड़ते हुए #नदी में गिर गई। देखें #VIDEO #accidente #PeoplesUpdate #MPNews pic.twitter.com/KIhUPrMnUA
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 11, 2022
20-25 फीट नीचे नदी में गिरी कार
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा जैतापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में खरगोन-गोगांव मार्ग पर बिजलगांव के पास हुआ है। यहां एक अनियंत्रित कार भाया खेड़ी नदी पर बने पुल की रेलिंग को तोड़कर करीब 20-25 फीट नीचे नदी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में सवार लोगों को बाहर निकलकर अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल से भागे कार सवार
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है गोगावा की तरफ से कार तेज रफ्तार में आई और अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। कार में 4 लोग सवार थे। जिनको मामूली चोट आई है। इसके बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, घायलों के नाम और एड्रेस का पता नहीं चल पाया है। वहीं बताया जा रहा है कि कार सवार अस्पताल से भाग गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में ब्यूटीशियन की मौत : लिव-इन में रह रहा था कपल, बॉयफ्रेंड को आया दूसरी लड़की का कॉल फिर हुई मौत