
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा चल रही है। कथा के दौरान जगह पर बैठने की बात को लेकर महिलाओं की मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। मारपीट करते वीडियो में आसपास बैठे लोग समझने का प्रयास करते दिख रहे हैं। वहीं पंडाल में समिति द्वारा व्यवस्था में लगी महिला कर्मचारी भी समझने का प्रयास करती दिख रही है।
इस पूरे मामले में किसी के द्वारा शिकायत नहीं की गई है। यह मारपीट का वीडियो गुरुवार शाम का बताया जा रहा है। शिवपुराण कथा में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के साथ विट्ठल सेवा समिति के सदस्य भी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।
क्या है पूरा मामला ?
उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा इन दिनों चल रही है। यह कथा 4 दिसम्बर से लेकर 10 दिसंबर तक होना है। शिवपुराण कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में महिलाएं व पुरुष पहुंच रहे हैं। कई लोगों ने तो आगे बैठने की कारण कथा शुरू होने के 4 दिन पहले ही अपनी जगह रोक रखी थी। लाखों की भीड़ में सभी लोग कथा सुनने नहीं आते है। ऐसा ही एक मामला कथा के दौरान देखने को मिला है, जहां एक महिला पंडाल में बैठने की बात पर पास में बैठी महिला के ऊपर भड़क गई और जमकर मारपीट शुरू कर दी।
घटना में महिला मामूली घायल हो गई है, उसकी चूड़ियां भी टूट गई। आपको बता दें कि मारपीट करने वाली महिला अपना बैग और सामान रख कर बैठी हुई थी। इसी बीच जब पास में बैठी महिला ने जगह नहीं मिलने का कहते हुए उसे बैग हटाने को कहा तो उसने मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा देख वहां बैठे आसपास के लोगों ने दोनों महिलाओं को शांत कराया, जिसके बाद सभी ने कथा का आनंद लिया।
पर्चा लिखने वालों पर कसा था तंज
3 दिन पहले पंडित प्रदीप मिश्रा ने पर्चा लिखने वाले बाबाओं को लेकर तंज कसा था और कहा था कि न मैं कोई पर्चे लिखता हूं। न भविष्यवाणी करता हूं। किसी सामान्य मनुष्य पर भरोसा न कर हमें ईश्वर पर भरोसा करना चाहिए। इससे हमारा जीवन सार्थक होगा। साईं विवाद पर भी कहा कि सनातन धर्म में देवताओं की कोई कमी नहीं है। हम उन्हीं को पूज लें वहीं आनंद है।
#उज्जैन : #पंडित_प्रदीप_मिश्रा की कथा के दौरान #पंडाल में बैठने की बात को लेकर #महिलाओं की मारपीट हो गई। घटना में महिला मामूली घायल हो गई और उनकी चूड़ियां भी टूट गई। मारपीट के #वीडियो सामने आए हैं।#MPNews #PeoplesUpdate #Ujjain #WomenFight pic.twitter.com/g8HZDgv3CM
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 7, 2023
भारी भीड़ के कारण लोग हो रहे बीमार
उज्जैन जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कथा स्थल से रोजाना 10 से अधिक मरीजों में गर्मी के कारण घबराहट, चक्कर आना, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां पाई जा रही है। डॉक्टरों द्वारा उन्हें उपचार दिया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें 3 से 4 घंटे यहां रखकर भी उपचार किया जा रहा है। पिछले तीन-चार दिनों में इस तरह के 50 से ज्यादा मरीज कथा स्थल से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए जा चुके हैं। शुक्रवार सुबह भी कथा पांडाल से बड़वानी के निवासी बापू बापू सिंह पिता भगवान सिंह को तबीयत बिगड़ने पर एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसे उपचार दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में हुए शामिल; देखें VIDEO
कथा में चोर सक्रिय
उज्जैन पुलिस द्वारा कथा पंडाल के पास पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है, उसके बावजूद भी पिछले 4 दिनों में करीब 15 शिकायतें सोने की चैन, मोबाइल, पर्स, मंगलसूत्र चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है। प्रभारी गोपाल सिंह राठौर का कहना है कि हमारे पास जो लोग चोरी की शिकायत लेकर आते हैं, उन्हें थाने भेज देते हैं।
खाली जगह में बैठने को लेकर हुआ विवाद
शिवपुराण कथा के आयोजन समिति के मुकेश टटवाल का कहना है कि वीडियो के माध्यम से जानकारी लगी तो तुरंत कार्यक्रम व्यवस्था में लगी समिति की टीम को विवाद वाले स्थान पर भेजा गया। विवाद करने वाली महिलाओं को समझाया गया। उन्होंने बताया की लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे हैं। कुछ श्रद्धालु पहले पहुंचे जाते हैं तो अपने परिचितों के लिए जगह रोक लेते हैं। खाली जगह देख महिला श्रद्धालु वहां बैठना चाह रही थी, जिसको लेकर विवाद हुआ था। सभी श्रद्धालु को समझाया गया, उसके बाद सभी ने मिलकर कथा का आनंद लिया।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: उज्जैन : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल के पास खेत में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी मची; देखें Video