ताजा खबरराष्ट्रीय

झांसी के BJP प्रत्याशी अनुराग शर्मा सबसे अमीर, जम्मू-कश्मीर के गनाई सबसे गरीब

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग 20 मई को, 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर उतरेंगे 695 उम्मीदवार

नई दिल्ली। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव- 2024 के 5वें चरण का मतदान 20 मई (सोमवार) को होगा। पांचवें चरण में बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 3 सीटों, महाराष्ट्र की 13 सीटों, ओडिशा की 5 सीटों, यूपी की 14 सीटों, प. बंगाल की 7 सीटों और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 1-1 सीट पर मतदान होगा। पांचवें चरण में कुछ मंत्रियों और सांसदों सहित 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसबीच एसोसिएशन फॉर डेमोके्रटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवारों की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें यूपी के झांसी लोस सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा पांचवें चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास 212 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जिसमें 95.2 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 116.8 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। वहीं लोकसभा के पांचवें चरण में सबसे गरीब उम्मीदवार मोहम्मद सुल्तान गनाई हैं, जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति मात्र 67 रुपए बताई है। ये जम्मू और कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

राहुल गांधी बोले- मैं जो चाहूं, पीएम से बुलवा सकता हूं

यूपी की रायबरेली सीट के कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ भी कहलवाने की ताकत है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा कि नरेंद्र मोदी कभी अंबानी, अडाणी का नाम नहीं लेते। दो दिन बाद उन्होंने अडाणी, अंबानी का नाम लिया। तब मैंने कहा कि हम बैंक खातों में पैसा जमा करेंगे। मोदी अपने भाषण में ‘खट-खट’ दोहराते हैं। मुझे बताएं कि आप नरेंद्र मोदी से क्या सुनना चाहते हैं, मैं इसे दो मिनट में पूरा कर दूंगा। और अगर आप नहीं चाहते कि मोदी कुछ कहें तो मुझे भी बताएं। मैं ऐसा भी करके दिखाऊंगा।

दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को युवक ने मारा थप्पड़

नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को नॉर्थ-ईस्ट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को एक अज्ञात श्ख्स ने जोरदार तमाचा जड़ दिया। जिस वक्त यह घटना हुई कन्हैया चुनाव प्रचार कर रहे थे। खास बात यह है कि इस शख्स ने वारदात को अंजाम देने से पहले वीडियो भी बनाया। उसका साथी मोबाइल कैमरा संभाले हुए पहले यह कहता है कि कन्हैया अब पिटने वाला है, जबकि उसका साथी कन्हैया को पहले माला पहनता है, फिर कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारता है। हालांकि पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

यूपी में पीएम मोदी ने कहा- योगी जी से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलवाना है

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी के बाराबंकी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने सीएम योगी के बुलडोजर मॉडल का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा कि विपक्ष को योगी जी से सीखना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलवाना है और कहां नहीं चलवाना है। मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग मुझे गाली देते रहते हैं, लेकिन उनकी गाली में इतनी ताकत नहीं है। मोदी ने कहा, विपक्ष किसी भी हद तक जा सकता है। इनका ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है। इनके लिए देश कुछ नहीं है, उनके लिए बस उनका परिवार है और पॉवर है, यही उनका खेल है।

संबंधित खबरें...

Back to top button