भोपालव्यापार जगत

27 जून को नहीं खुलेंगे बैंकों के ताले

-5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह के लिए बैंकों में होगी राष्ट्रव्यापी हड़ताल

भोपाल। बैंकों में पांच दिवसीय कार्यदिवस की मांग को लेकर 27 जून को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते बैंकों के ताले नहीं खुलेंगे। इस हड़ताल में देश के 9 बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी संगठन शामिल रहेंगे।

इस बारे में यूनाइटेड फोरम आॉफ बैंक यूनियंस के कोऑर्डीनेटर वीके शर्मा और संजीव सबलोक ने बताया कि यूनाईटेड फोरम के आव्हान पर देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में 27 जून को हड़ताल में शामिल होंगे। बैंक कर्मचारी बीते कई वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन प्रबंधन निराकरण के बजाय टाल मटोल में लगा है।

बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी

बैंक यूनियंस के मुताबिक हड़ताल में राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बैंकों के चपरासी से लेकर मैनेजर तक शामिल होंगे। यह हड़ताल इतनी व्यापक होगी कि बैंकों के ताले भी नहीं खुलेंगे। यदि बैंक प्रबंधन ने इसके बाद भी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले दिनों में बैंकिंग उद्योग में बेमुद्दत राष्टव्यापी हड़ताल की जाएगी।

ये हैं मांगें

-पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह किया जाए (सभी शनिवार और रविवार को अवकाश)
-पेंशन अपडेशन करके राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) को खत्म कर डीए लिंक्ड पुरानी पेंशन बहाल हो।
-कैथोलिक सीरियन बैंक एवं डीबीएस बैंक (लक्ष्मी विलास बैंक) में वेतन संशोधन विस्तार किया जाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button