जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सिंगरौली में बर्खास्त वनकर्मी और उसकी पत्नी ने सरकारी आवास में की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान; कुछ दिन पहले ऑफिस में शराब पीते वीडियो हुआ था वायरल

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली के डीएफओ ऑफिस में पदस्थ रहे क्लर्क और उनकी पत्नी का शव सरकारी आवास फंदे पर लटका मिला। कुछ दिन पहले वे दफ्तर में ड्यूटी के दौरान शराब पी रहे थे। इस दौरान महिला सहकर्मी ने वीडियो बनाकर इसे वायरल किया था। साथ ही उनकी शिकायत भी की थी। इसके बाद क्लर्क को पहले सस्पेंड और फिर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।

हर एंगल से जांच की जा रही – DFO

जानकारी के मुताबिक, नौकरी से बर्खास्तगी के बाद क्लर्क शिवराज सिंह कुछ दिनों के लिए अपने गांव सीधी चले गए थे। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी के साथ सरकारी आवास पर आए थे। जिसके बाद दोनों का शव फंदे पर लटका मिला। डीएफओ ने बताया मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

ऑफिस में शराब पीते वीडियो हुआ था वायरल

सिंगरौली जिले के वन विभाग में पदस्थ क्लर्क शिवराज 9 फरवरी को अपने ऑफिस में शराब पी रहे थे। इस दौरान सहकर्मी रजनी गुप्ता ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। महिला ने मना किया तो वह बदतमीजी करने लगा। महिला कर्मचारी ने इस घटना की शिकायत वन मंडल अधिकारी अखिल बंसल से की थी।

महिलाकर्मी ने लगाए गंभीर आरोप

महिलाकर्मी ने आरोप लगाया कि क्लर्क शिवराज ने रात में भी उसे कॉल कर गालियां दीं और धमकाया। वह अपने साथ धारदार हथियार रखता था। लाइसेंसी रिवॉल्वर से डराता है। कहता है कि पूरे परिवार को खत्म कर देगा।

ये भी पढ़ें-MP के डिंडौरी में बड़ा हादसा : पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 14 लोगों की मौत; 20 घायल, एक्सपायर हो चुका था गाड़ी का बीमा और फिटनेस

संबंधित खबरें...

Back to top button