
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम बागेश्वर धाम के दौरे के बाद भोपाल पहुंचे। यहां वे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (केबीटी हॉल) में भाजपा के विधायकों, सांसदों और नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य के सभी वरिष्ठ मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचने पर उनकी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य नेताओं ने अगवानी की।
बैठक के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम
बैठक स्थल पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, किसी भी निजी वाहन, बंधूकधारी सुरक्षाकर्मी या निजी सहायक को हॉल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सभी सांसद, विधायक और पदाधिकारियों को विशेष पास जारी किए गए हैं। पास पर उनके नाम और सीट नंबर अंकित हैं। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश में भाजपा पदाधिकारियों से सीधी बातचीत करेंगे।
भोपाल में रात्रि विश्राम, अगली सुबह GIS का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। 24 फरवरी को सुबह 10 बजे वे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) का शुभारंभ करेंगे।
समिट में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी, भारत के 300 से अधिक उद्योगपति और नीति निर्माता भाग लेंगे। इस समिट का उद्देश्य देश और विशेष रूप से मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना है।
तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहली लेयर में एसपीजी (SPG) कमांडो तैनात रहेंगे। दूसरी लेयर में आईपीएस अधिकारियों की टीम सुरक्षा संभालेगी। तीसरी लेयर में 5,000 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जिनमें 25 आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।
One Comment