
इंटरनेशनल डेस्क। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो धूम मचा रहा है। इसमें एक रोबोट एक हाथ से सब्जी पकड़ कर दूसरे हाथ से उसे छीलते हुए दिखाई दे रहा है। यह रोबोट न केवल अपनी उंगली का उपयोग करके आसानी से फलों और सब्जियों को घुमा सकता है बल्कि दूसरे हाथ से उन्हें छील भी सकता है। यदि ये प्रोजेक्ट सफल रहा तो जल्द ही किचन में इस तरह के सेवक नजर आएंगे।
MIT ने बनाया है रोबोट
यूके के कैंब्रिज में स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने इस रोबोट को तैयार किया है। MIT के कुछ स्कॉलर्स ने रिसर्च के दौरान फल और सब्जी छीलने में लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए इसे आसान बनाने पर फोकस किया। इसके बाद उन्होंने इस तरह का रोबोट बनाने का प्लान आया जिसकी मदद से किचन के काम को आसानी से किया जा सके। इस काम में सबसे बड़ी बाधा फल को हाथ में पकड़कर घुमाने की थी। बाद में रिसर्चर्स ने रोबोट में ग्रिपर लगाकर इसका तोड़ निकाल लिया।
इंसान की तरह काम करता है रोबोट
जिस तरह एक आम इंसान एक हाथ में आलू को पकड़कर दूसरे हाथ से आलू छील लेता है, ठीक उसी तरह ये रोबोट भी काम करता है। यह आलू के एक हिस्से को छीलने के बाद, इसे हाथ में पकड़कर घुमाता है। इसके बाद इसे फिर छीला जाता है। घुमाने और छीलने का यह सिलसिला तब तक जारी रहता है, जब तक आलू पूरी तरह छिल नहीं जाता। यही प्रोसेस अन्य सब्जियों और फलों के साथ होता है। शोधकर्ताओं ने तरबूज और शकरकंद जैसे फलों और सब्जियों पर भी इसका सफल ट्रायल किया है।
भारतवंशी प्रोफेसर की मदद से तैयार हुआ रोबोट
MIT में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस (EECS) डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर पुलकित अग्रवाल के मुताबिक सब्जी पकड़ना और छीलना जैसा काम एक रोबोट के चैलेंजिंग हैं। हालांकि MIT का ये रोबोट फिलहाल बड़े आकार के फल और सब्जी ही पकड़कर छील पाता है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट से जुड़े साइंटिस्ट और रिसर्चर्स अब इसमें सुधार कर इसे इस तरह डिजाइन और नए फीचर से लैस कर रहे हैं, ताकि ये छोटे फल और सब्जियां भी आसानी से छील सकें।