जबलपुरमध्य प्रदेश

शहडोल: बाघ के हमले से 9 साल की बच्ची की मौत, खेत में फसल काट रहे परिजनों के सामने घसीटकर ले गया

शहडोल जिले के जय सिंहनगर वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले से एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपनी दादी और बहनों के साथ खेत गई थी। खेत में फसल काट रहीं दादी व बहनों के सामने से बच्ची को बाघ घसीटकर ले गया। परिजनों के शोर मचाने के बाद बच्ची को छोड़कर बाघ भाग निकला, लेकिन जब तक बच्ची की मौत हो गई।

परिजनों ने बाघ से बच्ची को छुड़ाया, मौत

जानकारी के मुताबिक, जय सिहंनगर वन परिक्षेत्र करकी सर्किल के घियार बीट के कक्ष क्रमांक P-341 से लगे राजस्व भूमि के पास मंगलवार की देर शाम यह घटना हुई है। ग्राम थाडीपाथर निवासी 9 साल की बच्ची पूनम सिंह अपने दादी और बहनों के साथ खेत के पास खेल रही थी, तभी अचानक बाघ ने हमला कर बच्ची को घसीटता ले गया।

बाघ से बच्ची को छुड़ाने के लिए परिजनों ने जमकर हल्ला किया, तब कही बाघ बच्ची को छोड़कर वहां से भाग निकला। परिजनों ने बाघ से बच्ची को तो छुड़ा लिया, लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके। हमले में मासूम की मौत हो गई।

बाघ की तलाश की जा रही

घटना की सूचना मिलते ही वन अमला और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र में इस समय बाघ के गांव के आसपास घूमने की सूचना मिली है। एक दर्जन से अधिक बाघ आसपास के इलाकों में बने हुए हैं। यह क्षेत्र बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से लगा हुआ है, जिसके कारण यहां बाघों का आना-जाना बना रहता है। फिलहाल, बाघ की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: 15 महीने के मासूम पर बाघ ने किया हमला, बच्चे को बचाने भिड़ गई निहत्थी मां; दोनों गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button