
भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। शुरुआती दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है। ऐसे में अब भारत की कोशिश अंतिम मुकाबले को जीत इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्विप अंदाज में सीरीज अपने नाम करने की होगी। तीसरा मैच आज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा।
इस रिकॉर्ड के करीब टीम इंडिया
शनिवार को दूसरे मैच में भारत ने 49 रन से जीत हासिल कर तीन मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया पिछले चार साल में इंग्लैंड को उसके घर में दो बार टी-20 सीरीज में हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। वहीं तीसरा मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड को उसके घर में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हराने वाली टीम बन जाएगी।
भारत के पास पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारत ने इंग्लैंड को उसके घर में अब तक 8 मैचों में 4 बार हराया है। पाकिस्तान ने 12 और वेस्टइंडीज ने 7 मैचों में 4-4 जीत हासिल की है। तीसरे टी-20 मैच में जीत मिलने पर भारत इन दोनों से आगे निकल जाएगा।
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
ये भी पढ़ें- IND vs WI ODI 2022 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन कप्तान; कोहली, रोहित और बुमराह को आराम
इंग्लैंड की संभावित टीम
जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पर्किंसन।