पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस हथियार के साथ आए एक लूटेरे ने अकेले ही चौमेट ज्वेलरी शॉप से 26 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी लूट ली। घटना 27 जुलाई की है। हैरानी की बात ये है कि इतनी बड़ी लूट को एक अकेले शख्स ने अंजाम दिया है। आरोपी ने हथियार दिखाकर स्टोर में काम करने वाले लोगों को धमकाया और उन्हें सारे जेवर सौंपने के लिए कहा। वह लूट का सारा सामान स्कूटर पर बैठकर ले गया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शॉप के कर्मचारियों पर भी संदेह है। विदित है कि चौमेट पेरिस का बड़ा ब्रांड है और इसकी स्थापना साल 1780 में की गई थी।