
इंदौर। मंगलवार सुबह डेढ़ सौ से 200 की संख्या में स्कूली छात्र यूनिफॉर्म में खंडवा रोड से इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। इस दौरान स्कूली छात्र पैदल जाते हुए स्कूल का विरोध कर रहे। वहीं सूचना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी खंडवा रोड चौराहे पर पहुंचे, लेकिन छात्रों ने अपर कलेक्टर की जगह इंदौर कलेक्टर से मिलने की बात कही। छात्र कलेक्टर से ऑफिस मिलने पहुंचे।
कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, खंडवा रोड स्थित मोरोद गांव के ज्ञानोदय विद्यालय के कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के डेढ़ सौ से 200 की संख्या में विद्यार्थी अपने स्कूल की भोजन व्यवस्था, पढ़ाई और शिक्षकों के व्यवहार से नाराज होकर यह प्रदर्शन करने निकले थे।
#इंदौर_ब्रेकिंग : #ज्ञानोदय_विद्यालय_मोरोद के विद्यार्थियों का प्रदर्शन, स्कूल की समस्याओं से परेशान होकर 150 से 200 की संख्या में छात्र पैदल कलेक्टर कार्यालय के लिए निकले, कलेक्टर #राजेश_राठौर ने मौके पर पहुंचकर सुनी छात्रों की समस्या, देखें #VIDEO @schooledump @IndoreCollector… pic.twitter.com/Ip4oMYLNZA
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 25, 2023
छात्रों का कहना था कि कई बार उन्होंने स्कूल के मुद्दे को लेकर प्राचार्य और छात्रावास के वार्डन से भी चर्चा की, लेकिन किसी प्रकार का कोई निराकरण नहीं हुआ। वहीं मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर वह पूरी समस्या कलेक्टर के सामने रखकर इस पूरे मामले का निराकरण चाहते हैं।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर: फिल्मी स्टाइल में किया था बिजनेसमैन को किडनेप लेकिन चंगुल से कैसे बच निकला व्यापारी, जानिए पूरी कहानी