
मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 115 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि, 125 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 778 हो गई है। प्रदेश में अभी संक्रमण दर 1.70% और रिकवरी रेट 98.60% है।
प्रदेश में अब तक कुल 10 हजार 745 लोगों की मौत
प्रदेश में अब तक 10 लाख 45 हजार 289 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 33 हजार 766 ठीक हो गए। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 745 लोगों की जान जा चुकी है।
17 जिलों में मिले नए संक्रमित
प्रदेश में बालाघाट में 5, भोपाल में 26, बुरहानपुर में 7, होशंगाबाद में 2, इंदौर में 40, जबलपुर में 13, कटनी में 1, खंडवा में 5, खरगोन में 2, मंडला में 1, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 1, रायसेन में 3, रतलाम में 2, रीवा में 1, सीहोर में 3, उज्जैन में 2 संक्रमित मिले है।
पिछले एक हफ्ते में मिले इतने मरीज
पिछले एक हफ्ते में प्रदेश में कोरोना के 805 नए मरीज सामने आए। इनमें से इंदौर में 191, भोपाल में 112, जबलपुर में 36, ग्वालियर में 21, नरसिंहपुर में 16, डिंडौरी में 9, सीहोर, खंडवा में 8-8, उज्जैन, सागर 7-7 सामने आए। कटनी, बालाघाट में 6-6, रतलाम में 5, होशंगाबाद, मुरैना में 4-4, टीकमगढ़, हरदा में 3-3, बुरहानपुर, दतिया, सिंगरौली में 2-2, राजगढ़, मंडला, गुना, भिंड में एक-एक मरीज मिला।