ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

मनाली में भोपाल से लापता युवती की हत्या, प्रेमी मर्डर कर बैग में ले जा रहा था शव, वजन देखकर होटल स्टाफ ने बुला ली पुलिस

मनाली। हिमाचल प्रदेश के मनाली से एक बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक होटल से एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका की लाश बैग में भरकर ले जाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस केस में पुलिस ने हरियाणा निवासी युवक को हिरासत में लिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि जिस युवती का मर्डर हुआ, वह भोपाल की रहने वाली थी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद लड़की के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि शव को ठिकाने लगाने के लिए युवक उसे बैग में भरकर ले जा रहा था।

दोस्त के साथ घूमने गई थी शीतल

हरियाणा के कुल्लू जिले के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि भोपाल निवासी युवती शीतल कौशल अपने दोस्त विनोद ठाकुर के साथ 13 मई को घूमने मनाली आई थी। विनोद हरियाणा के पलवल का निवासी है। दोनों ने मनाली के गोंपा रोड स्थित एक होटल में 13 मई को चेक इन किया और 15 मई की शाम दोनों को चेक आउट करना था। 15 मई की शाम होटल स्टाफ ने युवक को बगैर उसकी साथी के अकेले बाहर जाते देखा। साथ ही युवक के उसके हाथ में एक भारी भरकम बैग भी था। यह देख होटल के कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक होटल पहुंची ने आरोपी भाग चुका था। इस दौरान पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें शीतल की लाश मिली।

 5 मई से थी लापता, भोपाल में दर्ज है गमुइंसान प्रकरण

पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही विनोद की तलाश शुरू की। गुरुवार को विनोद कुल्लू के बिजौरा से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह हरियाणा परिवहन निगम की बस से भागने की कोशिश कर रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि आपसी विवाद के बाद उसने ही युवती की हत्या की है। हालांकि पुलिस अब उससे बारीकी से पूछताछ कर हर पहलू को खंगाल रही है। भोपाल की शीतल कौशल की उम्र 24 साल है और वह अजय नगर शाहपुरा स्थित अपने घर से 5 मई से लापता थी। इस मामले में शीतल के परिजनों ने 5 मई को ही शाहपुरा थाने जाकर गुमइंसान प्रकरण दर्ज कराया था। इस मामले में भोपाल की शाहपुरा थाना पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

जोड़े को दिया था रूम नंबर 302

विनोद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड शीतल जो भोपाल की रहने वाली है, के साथ 13 मई को मनाली आया था। दोनों ने मनाली में होटल बुक किया था और स्टाफ ने इस जोड़े को 302 नंबर कमरा दिया था। फिलहाल पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि जिस होटल में दोनों ठहरे थे, उसके सीसीटीवी कैमरे बंद थे। जांच में ये भी सामने आया है कि होटल स्टाफ ने बुकिंग से पहले फॉर्मेलिटी पूरी करने के बजाय केवल युवती का आधार कार्ड लेकर ही रूम किराए पर दे दिया। होटल में युवक का कोई दस्तावेज भी नहीं मिला। मनाली एसपी के अनुसार युवक ने युवती को किस तरह मारा, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मामला स्पेशल कोर्ट के संज्ञान में है तो PMLA के तहत ED नहीं कर सकती गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button