ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Animal Teaser Out : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का रोंगटे खड़े करने वाला टीजर रिलीज, अनिल कपूर पिता तो बॉबी देओल विलेन के रोल में आए नजर

एंटरटेनमेंट डेस्क। रणबीर कपूर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर मेकर्स ने एक्टर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज किया गया है। रणबीर पहली बार एक डिफरेंट लुक में नजर आएंगे। फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी गर्लफ्रेंड के रूप में नज़र आएगी। वहीं अनिल कपूर उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में बाप-बेटे का फेस ऑफ देखने को मिल रहा है। इनके अलावा बॉबी देओल विलन लुक में नजर
आएंगे।

कैसा है फिल्म का टीजर

फिल्म के टीजर की शुरुआत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर के साथ होती है। दोनों रणबीर के पिता अनिल कपूर के बारे में बात कर रहे होते हैं। फिल्म में अनिल कपूर को सख्त पिता के रोल में दिखाया गया है, जो अपने बेटे को मारते हैं और कहते हैं कि उन्होंने एक जानवर को पैदा किया है। टीजर में रणबीर का एक्शन लुक भी देखने को मिलेगा। टीजर में रणबीर कपूर के वायलेंट लुक को देखकर यह साफ हो गया है कि, फिल्म में वे अपने डेंजरस लुक से सबको इम्प्रेस करने वाले हैं।

टीजर में दिखे बॉबी देओल

टीजर के अंत में बॉबी देओल का कुछ सेकेंड्स का सीन खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने अपने इंटेंस लुक से फिल्म के ट्रेलर की एक्साइटमेंट और बड़ा दी है। बॉबी देओल सबसे बड़ा सरप्राइज होने वाले हैं, क्योंकि डायरेक्टर ने सबसे ज्यादा सस्पेंस उनके किरदार को लेकर ही बनाया हुआ है।

फिल्म में होगा जबरदस्त एक्शन

फिल्म के 2 मिनट 26 सेकेंड्स के टीजर को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि, फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। टीजर काफी धमाकेदार है। इससे पहले मेकर्स ने स्टार कास्ट के पहले लुक का पोस्टर रिलीज किया था। जिसके बाद से ही फैंस को फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म पांच भाषाओं- हिन्दी, तेलुगू तमिल, कन्नड और मलयालम में रिलीज होगी।

एग्रेसिव फिल्में बनाने में माहिर हैं संदीप वांगा रेड्डी

संदीप वांगा रेड्डी पहले भी एग्रेसिव फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। टीजर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, फिल्म में लव स्टोरी के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा। उनकी पहले की फिल्मों की बात करें तो, अर्जुन रेड्डी भी एक एंग्री यंग मैन की कहानी थी जिसका हिंदी वर्जन कबीर सिंह थी।

टी-सीरीज ने शेयर किया टीजर

एनिमल के टीजर को भूषण कुमार के टी-सीरीज ने शेयर किया है। टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, एनिमल टीजर यहां है। रिलीज होने के कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया पर टीजर ट्रेंड करने लगा। बता  टीजर रिलीज होने के बाद 3 घंटों के अंदर ही यूट्यूब पर 2.5 मिलियन वियूज आ गए थे, जबकि ढ़ाई लाख से लाइक्स थे।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- ‘ANIMAL’ के पोस्टर में सामने आया रणबीर कपूर का गैंगस्टर लुक, इस खास दिन रिलीज होगा टीजर

संबंधित खबरें...

Back to top button