ताजा खबरराष्ट्रीय

‘मन की बात’ का 99वां एपिसोड : PM मोदी बोले- अंगदान के लिए कोई उम्र सीमा नहीं, ऑर्गन डोनेशन के प्रति बढ़ रही जागरुकता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 मार्च) को मन की बात के 99वें एपिसोड को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने कहा कि, आम तौर पर हम सुनते हैं कि 99वें का फेर बहुत कठिन होता है। क्रिकेट में तो ‘Nervous Nineties’ को बहुत मुश्किल पड़ाव माना जाता है। लेकिन जहां भारत के जन-जन के मन की बात हो वहां की प्रेरणा ही कुछ और होती है।

100वें एपिसोड का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि- आज जब हम आजादी का ‘अमृतकाल’ मना रहे हैं। नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तो 100वें ‘मन की बात’ को लेकर आपके सुझावों और विचारों को जानने के लिए मैं भी बहुत उत्सुक हूं। मुझे आपके ऐसे सुझावों का बेसब्री से इंतज़ार है। आपके ये सुझाव और विचार ही 30 अप्रैल को होने वाले 100वें ‘मन की बात’ को और यादगार बनाएंगे।

ऑर्गन डोनेशन के प्रति बढ़ी जागरूकता

पीएम मोदी ने कहा- आधुनिक Medical Science के इस दौर में Organ Donation किसी को जीवन देने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है। कहते हैं, जब एक व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो उससे 8 से 9 लोगों को एक नया जीवन मिलने की संभावना बनती है। अच्छी बात यह है कि, आज देश में Organ Donation के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। साल 2013 में हमारे देश में ऑर्गन डोनेशन के 5 हजार से भी कम केस थे, लेकिन 2022 में ये संख्या बढ़कर 15 हजार से ज्यादा हो गई है। पीएम ने कहा कि, अंगदान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 65 साल से कम आयु की सीमा को भी खत्म करने का फैसला किया है।

अंगदान को आसान बनाने के लिए हो रहा काम : PM

मुझे संतोष है कि अंगदान को आसान बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी policy पर भी काम हो रहा है। इस दिशा में राज्यों के domicile की शर्त को हटाने का निर्णय भी लिया गया है। इसका मतलब है कि, अब देश के किसी भी राज्य में जाकर मरीज ऑर्गन प्राप्त करने के लिए रजिस्टर करवा पाएगा।

नारी शक्ति का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत का जो सामर्थ्य नए सिरे से निखरकर सामने आ रहा है, उसमें बहुत बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है। आपने सोशल मीडिया पर, एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव जी को जरुर देखा होगा। सुरेखा जी, एक और कीर्तिमान बनाते हुये वंदे भारत एक्सप्रेस की भी पहली महिला लोको पायलट बन गई हैं। इसी महीने, प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंज़ाल्विस उनकी Documentary ‘Elephant Whisperers’ ने Oscar जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की सफलता की चर्चा

मैं जब विश्व के लोगों से मिलता हूं तो वो renewable energy के क्षेत्र में भारत की अभूतपूर्व सफलता की जरुर चर्चा करते हैं। मुझे खुशी है कि आज हर देशवासी सौर ऊर्जा का महत्व भी समझ रहे हैं और clean energy में अपना योगदान भी देना चाहते हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button