
इंदौर। शहर के समीप महू थाना क्षेत्र के तेलीखेड़ा में सांप पकड़ने वाले के मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। जहां पर बाइक पर सांप को ले जा रहे एक युवक को सांप ने दो बार डंसा और चंद पलों में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जगह लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में यह कैद हो गई, जहां पर सांप पकड़ने वाले युवक के हाथ में सांप दिखाई दे रहा है। वह जैसे ही घर के बाहर आकर खड़ा होता है। सांप उसे डंस लेता है और वह खड़ा होने के बाद लड़खड़ाकर नीचे गिर जाता है। मौत का यह वीडियो यह बता रहा है कि शिकारी ही शिकार हो चुका है।
सांप ने युवक को दो बार डंसा
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मनीष बताया जा रहा है जो कि शुक्रवार दोपहर को गौशाला घाट के समीप सांप पकड़कर ला रहा था। उसका दोस्त बाइक चला रहा था। मनीष ने बाइक चालक अपने दोस्त से कहा कि उसे सांप ने डंस लिया है। जैसे ही उसने बाइक खड़ी कर मनीष को देखा है। मनीष कुछ ही देर खड़ा होता है और नीचे गिर जाता है। मनीष के दोस्त द्वारा बताया गया कि सांप उसे दो बार काट चुका है। जिससे मनीष की मौत हो गई।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…
पुलिस को जब जानकारी मिली तो उन्होंने शव को महू के सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस घटना को लेकर कुछ कहने की स्थिति में रहेगी।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : 9 लाख का जीरा चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार, गोडाउन की चाबी चुराते CCTV कैमरे में कैद हुआ आरोपी