कोरोना वाइरसभोपालमध्य प्रदेश

Corona Virus : एक बार फिर डराने लगा कोरोना, MP के इस शहर में एक महिला की मौत; एक्टिव केस भी बढ़े

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर कोरोना समीक्षा बैठक बुलाई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 6 हजार 246 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें 4 नए संक्रमित मिले हैं। एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जबकि 3 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

कहां मिले नए केस ?

प्रदेश के जबलपुर शहर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं रविवार को भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर, मुरैना में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।

दोनों डोज लगने के बाद भी संक्रमित की मौत

जबलपुर में कोरोना संक्रमित 77 साल की महिला की मौत हुई है। जबकि वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे। बता दें कि महिला कोरोना संक्रमित जरूर थी, लेकिन सिम्पटम्स नहीं थे। महिला रीढ़ की हड्‌डी, हार्ट, ब्रेन स्टोक, लीवर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी।

एक्टिव केस बढ़े

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल कोरोना एक्टिव केस 70 है। वहीं संक्रमण दर 0.06% है। रिकवरी रेट 98.70% है।

प्रदेश में 3 पुलिसकर्मी संक्रमित

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं प्रदेश में कुल पुलिसकर्मी एक्टिव केस की संख्या तीन है।

MP में कुल वैक्सीनेशन ?

गृह मंत्री ने बताया कि रविवार को 2 हजार 126 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक कुल 11 करोड़ 72 लाख 68 हजार 279 लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है।

ये भी पढ़ें- खरगोन: 15 दिन बाद आज से खुली अनाज और कपास मंडी, पेट्रोल पंप और धार्मिक स्थान रहेंगे बंद

संबंधित खबरें...

Back to top button