
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस को बरेली एयरपोर्ट पर रिजर्व लाउंज में जाने से रोक दिया गया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मुझे लगा कि ये लाउंज वीआईपी लोगों के लिए है और मैं वीआईपी हूं, लेकिन मैं अभी वीआईपी नहीं हूं।
अभी तक मैं वीआईपी नहीं बनी : नीना
एयरपोर्ट अधिकारियों से नाराज होकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं बरेली एयरपोर्ट से बोल रही हूं, यह रिजर्व लाउंज है जहां मैं एक बार जाकर बैठ चुकी हूं, लेकिन आज मुझे अनुमति नहीं दी गई है। मुझे लगा रिजर्व लाउंज वीआईपी के लिए होते हैं। मुझे लगा मैं वीआईपी हूं, पर अभी तक मैं वीआईपी नहीं बनी और बहुत मेहनत करनी पड़ेगी वीआईपी बनने के लिए। आगे उन्होंने कहा कि अच्छा है, इस बहाने मेहनत करूंगी वीआईपी बनने की। देखें VIDEO
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कही ये बात
दूसरी ओर एयरपोर्ट डायरेक्टर अवधेश अग्रवाल ने कहा कि रिजर्व लाउंज के बाहर केंद्र सरकार की ओर से जारी वीआईपी की लिस्ट लगी हुई है। नीना गुप्ता के आने की सूचना हमें नहीं थी। अगर होती तो उनके लिए व्यवस्था की जाती।
आम यात्रियों की तरह किया फ्लाइट का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस नीना गुप्ता उत्तराखंड के मुक्तेश्वर हॉलीडे मनाने गईं थीं। उन्हें बरेली से मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी। फ्लाइट के समय से एक घंटे पहले वह एयरपोर्ट पहुंच गई थी। जहां वह लाउंज में बैठने जा ही रही थीं कि उन्हें अधिकारियों ने रोक दिया। अधिकारियों ने उनसे कहा कि वीआईपी की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है। जिसके बाद नीना गुप्ता मायूस होकर एयरपोर्ट पर आम यात्रियों की तरह बैठकर फ्लाइट का इंतजार करने लगीं।
नीना गुप्ता का वर्कफ्रंट
नीना गुप्ता बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों और वेबसीरीज में काम किया है। एक्ट्रेस जल्द ही डायरेक्टर अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी। बता दें कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में नीना की वेबसीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ सोनी लिव पर रिलीज हुई थी। जिसमें उन्होंने नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक और अन्य दिग्गजों के साथ काम किया था। इस वेब सीरीज में वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आईं थीं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में भी काम किया है।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- ‘फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव’ : शहनाज गिल ने कहा- कई जगहों पर स्टार्स की वैल्यू देखकर दिया जाता है भाव