इंदौरबॉलीवुडमध्य प्रदेश

Indore में फिल्म पठान का विरोध, शाहरुख – दीपिका के पुतले फूंके, पोस्टर पर बरसाए जूते चप्पल

इंदौर। शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को इंदौर में वीर शिवाजी ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता मालवा मिल चौराहे पर एकत्र हुए और शाहरुख और दीपिका के पोस्टरों पर जूते-चप्पल बरसाए। इसके बाद इनके पुतले जलाए गए।

पूरे देश में बैन की मांग

ग्रुप के सदस्य योगेश ठाकुर ने कहा कि शाहरुख खान और टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग के आपत्तिजनक कपड़े पहनकर ‘बेशर्म रंग’ गाना गाया है। यह हिंदू धर्म की भावानाओं को आहत करने और वर्ग विशेष को अपमानित करने वाला है। उन्होंने कहा कि हम इंदौर में इस फिल्म को नहीं चलने देंगे। कार्यकर्ताओं ने राज्य के साथ ही देशभर में इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की।

 

नरोत्तम ने भी दी थी चेतावनी

इससे पहले दिन में मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पठान के गाने और कपड़ों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं, ये विचारणीय होगा।

एक्ट्रेस को बिकिनी में लाना ठीक नहीं

नरोत्तम ने शाहरुख को लेकर कहा – यह अच्छी बात है कि शाहरुख हाल ही में वैष्णोदेवी के दर्शन करने गए थे। मगर एक तरफ वह माताजी के दर्शन करने जाते हैं, तो दूसरी तरफ महिला अदाकारों को अपनी फिल्मों में लगभग बिकिनी में ले आते हैं। यह भी ठीक नहीं है।

आदि पुरुष पर चेतावनी, काली पर FIR

इसी साल अक्टूबर में महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदि पुरुष’ के निर्माताओं को भी नरोत्तम ने चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म में हिंदुओं के धार्मिक किरदारों को गलत तरीके से दिखाने वाले दृश्यों को नहीं हटाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले जुलाई में गृह मंत्री ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ में देवी काली को सिगरेट पीते दिखाने पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था।

मध्यप्रदेश में बैन होगी शाहरुख की फिल्म पठान! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत

संबंधित खबरें...

Back to top button