राष्ट्रीय

तेलंगाना: SIT ने BJP महासचिव बीएल संतोष को भेजा समन, TRS विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में किया तलब

तेलंगाना में TRS विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जांच कर रही SIT की तरफ से बीजेपी महासचिव बीएल संतोष को समन जारी किया गया है। SIT ने उन्हें 21 नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक अगर वे पेश नहीं होते हैं तो ऐसे में उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

अब क्या करेंगे भाजपा नेता

वहीं, समन जारी होने के बाद भाजपा नेता बीएल संतोष भी अंतरिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी में हैं। इससे पहले तेलंगाना में विधायकों को सौ करोड़ में खरीदने की कोशिश के मामले में राज्य पुलिस ने 4 राज्यों की 7 जगहों पर छापेमारी की थी। इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।

क्या है ये पूरा मामला?

TRS का आरोप है कि बीजेपी द्वारा उनके कुछ विधायकों को रिश्वत देकर खरीदने की कोशिश की गई थी। उन्होंने भाजपा पर 100 करोड़ रुपए ऑफर करने का आरोप लगाया था। सीएम चंद्रशेखर राव द्वारा एक ऑडियो भी जारी किया गया था। दावा किया गया था कि उस ऑडियो में गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पीएम मोदी तक के नाम का जिक्र किया गया था।

विधायकों को फोन पर मिली धमकी

टीआरएस के चार विधायक पायलट रोहित रेड्डी, बी हर्षवर्धन रेड्डी, रेगा कांथा राव और गुव्वाला बलराजू ने अज्ञात लोगों से धमकी भरे फोन आने की शिकायत की है। उनके मुताबिक, फोन पर उन्हें टीआरएस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लिए कहा गया। साथ ही प्रलोभन भी दिया गया।

ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

ऑपरेशन फार्म हाउस

अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में तेलंगाना के साइबराबाद इलाके में ऑपरेशन फार्म हाउस का मामला सामने आया था। टीआरएस का कहना था कि, दिल्ली से आए बीजेपी से जुड़े तीन लोग विधायक रोहित रेड्डी के फार्म हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने डील कराने वाले को 100 करोड़ और प्रत्येक विधायक को 50-50 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया। साथ ही ऑफर स्वीकार नहीं करने पर जांच एजेंसियों का सामना करने की बात कही गई। टीआरएस विधायक पायलट रोहित रेड्डी की शिकायत के आधार पर ही ये मामला आगे बढ़ा था और अब इसी मामले में SIT की जांच चल रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button