ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

छतरपुर : महाराजा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में शराब पार्टी, वीडियो वायरल, कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग तेज

छतरपुर। महाराजा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। विश्वविद्यालय के टेक्नीशियन डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी पर ऑफिस में देर रात शराब पार्टी करने का आरोप लगा है। मंगलवार रात का यह वीडियो बुधवार को वायरल हुआ, जिसमें कर्मचारी आकाश जैन अपने कुछ साथियों के साथ ऑफिस में बैठकर शराब पीता नजर आ रहा है।

ऑफिस की टेबल पर शराब की बोतलें

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑफिस के भीतर टेबल पर शराब की बोतलें, गिलास और खाने-पीने का सामान रखा हुआ है। छात्रों के अनुसार यह पार्टी रात करीब 1 बजे टेक्नीशियन विभाग के कार्यालय में चल रही थी, जहां 18 हजार से ज्यादा छात्रों के दस्तावेज रखे हुए हैं। छात्रों ने इस हरकत पर गहरी नाराजगी जताई है और इसे विश्वविद्यालय की गरिमा के खिलाफ बताया है।

छात्रों से दुर्व्यवहार के भी आरोप

कांग्रेस छात्र संगठन के अध्यक्ष अविनाश उर्फ विक्की शर्मा ने बताया कि आकाश जैन पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है और कई बार छात्रों के साथ गाली-गलौज कर चुका है। उन्होंने कहा कि आकाश जैन का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शराब पीने के वीडियो सामने आए हैं। अब हम कुलसचिव और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल निलंबन और कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।

वीडियो में एक व्यक्ति खुद को बसारी गांव का निवासी बता रहा है। वहीं, मौके पर एक कार भी खड़ी मिली। यह स्पष्ट नहीं है कि कार किसकी है, लेकिन छात्रों ने इसे भी जांच का विषय बताया है।

प्रशासन ने बनाई जांच समिति

कुलसचिव यशवंत पटेल ने प्रेस को बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया गया है। इसमें शामिल सदस्य हैं:

  • डॉ. ओ.पी. अर्जरिया
  • डॉ. कल्पना वैश्य
  • डॉ. हिमांशु अग्रवाल
  • डॉ. हर्षित ताम्रकार
  • डॉ. मिथिलेश सेन

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रेस नोट जारी कर भ्रामक खबरें न फैलाने और जांच तक संयम बरतने की अपील की गई है।

पुलिस को अब तक नहीं मिली शिकायत

सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई भी औपचारिक शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई है। यदि शिकायत प्राप्त होती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बिजली कंपनियों में 49 हजार से ज्यादा भर्ती, 66 आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे, कैबिनेट में किसानों के लिए समझौता योजना को भी मिली मंजूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button