
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में काचेवानी रेलवे स्टेशन को जोड़ने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यों, नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की 6 ट्रेनें मंगलवार से 8 सितंबर तक अलग-अलग तारीखों में कैंसिल रहेंगी।
ये ट्रेन रहेंगी कैंसिल
- गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 3 अगस्त से 5 सितंबर तक।
- गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 30 अगस्त से 3 सितंबर तक।
- गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 1 सितंबर एवं 3 सितंबर को।
- गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 4 सितंबर एवं 6 सितंबर को।
- गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 30 सितंबर एवं 5 सितंबर को।
- गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 सितंबर एवं 8 सितंबर को।
इन ट्रेनों के चलने की अवधि बढ़ाई
- ट्रेन 07115 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 से 30 सितंबर तक व ट्रेन 07116 जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस चार सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगी।
- ट्रेन 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 24 दिसंबर तक चलती रहेगी।
- ट्रेन 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस 25 दिसंबर तक व ट्रेन 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस 26 दिसंबर तक चलेगी।
ऐसे वापस मिलेगा किराया
- ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्री- ऐसे यात्रियों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। इनके खाते में स्वतः ही किराये की राशि वापस की जा रही है।
- रेल काउंटरों से टिकट खरीदने वाले यात्री- इन्हें रेल काउंटर पर जाना होगा। खरीदा गया टिकट दिखाने पर ही राशि वापस मिलेगी।
- पूरा किराया मिलेगा- रेलवे की ओर से रद की गई ट्रेनों में टिकट बुक कराने वाले सभी यात्रियों को पूरा किराया वापस मिलेगा। किसी तरह की कोई कटौती नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत इनके रूट बदले, आज से भोपाल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन