राष्ट्रीय

भारत, अमेरिका के बीच मित्रता वैश्विक भलाई के लिए भूमिका निभाना जारी रखेगी: PM मोदी

नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्व के शीर्ष राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। इसमें दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर केंद्रित मुद्दों पर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच मित्रता वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती रहेगी। दोनों के बीच पीएम आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर यह बैठक हुई। मोदी ने एक्स पर कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन का स्वागत करके खुशी हुई। हमारी मुलाकात बेहद सार्थक रही। हमारी चर्चा से भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को मजबूती मिलेगी। बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्री भी शामिल हुए। मोदी ने बाइडेन के अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के पीएम प्रवींद जगन्नाथ से भी द्विपक्षीय वार्ता की। मोदी अगले दो दिनों में 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने का संकल्प :

मोदी और बाइडेन ने भारत द्वारा 31 ड्रोन खरीदने और जेट इंजनों के संयुक्त विकास की दिशा में आगे बढ़ने का स्वागत किया और द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को ‘प्रगाढ़ व विविधतापूर्ण’ बनाने का संकल्प लिया। वार्ता में भारत की जी-20 अध्यक्षता, परमाणु ऊर्जा सहयोग, 6जी और एआई जैसी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और बहुपक्षीय विकास बैंकों को मौलिक रूप देने पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली घोषणापत्र ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज बनेगा :

भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेयरेशन ग्लोबल साउथ व विकासशील देशों की आवाज बनेगा। हमारा नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेयरेशन लगभग तैयार है।

संयुक्त बयान के अंश

  •  बाइडेन ने अमेरिकी रक्षा क्षेत्र की कंपनी ‘जनरल एटॉमिक्स’ से 31 एमक्यू-9बी ड्रोन विमान खरीदने के लिए भारत के रक्षा मंत्रालय की ओर से पत्र जारी होने का स्वागत किया।
  • दोनों नेताओं ने अमेरिकी संसद की अधिसूचना प्रक्रिया पूरी होने और भारत में जीई एफ-414 जेट इंजन बनाने के लिए जीई एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड के बीच एक वाणिज्यिक समझौते के लिए बातचीत शुरू होने का भी स्वागत किया।
  • दोनों देशों ने लचीली वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला के निर्माण के लिए अपना समर्थन दोहराया।
  • मुक्त, खुले, समावेशी और लचीले हिंद- प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करते हुए ‘क्वाड’ के महत्व को दोहराया।

विश्व का कल्याण भारत का मूल भाव है: मुख्यमंत्री:

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा भारत के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। विश्व का कल्याण भारत का मूल भाव है। हमें यह कहते हुए हर्ष, प्रसन्नता और गर्व है कि प्रधानमंत्री आज विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं।

जी-20 की थीम के रूप में भारत द्वारा अपनाया गया ‘एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य’ का सूत्रवाक्य महाउपनिषद से प्रेरित है और उसमें आज की दुनिया की प्रतिध्वनि है। मुझे उम्मीद है कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता उस तरह के क्रांतिकारी बदलाव को आगे बढ़ाने में मदद करेगी, जिसकी हमारी दुनिया को सख्त जरूरत है। – एंटोनियो गुतारेस, महासचिव, यूएन

संबंधित खबरें...

Back to top button