
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में साल 2015 से घाटी में एक्टिव टॉप कमांडर रियाज अहमद डार मारा गया है। वो घाटी में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरधी ने बताया कि एक और आतंकी की पहचान की जा रही है।
आज की अन्य खबरें…
दिल्ली में ताज एक्सप्रेस में लगी आग, दो कोच जले, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला
नई दिल्ली। दिल्ली के सरिता विहार थाने के पास ताज एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दो कोच जल गए। सूचना मिलते ही दमकल की 6 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
सतना-रीवा रोड पर हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, 4 की मौत
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रामपुर बाघेलान थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से कार मे फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। मृतकों की पहचान शिब्बू तिवारी, शिवा पाण्डेय, नितिन पाण्डेय और शानू के रूप में की गई है। जबकि एक घायल का नाम कृष्ण चंद्र जोशी है, जो कि शिव कॉलोनी भरहुत नगर के निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे, उन्हें रीवा जाना था। रामपुर बघेलान के पास हादसा हो गया।