
सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। शादियों के पंडाल के यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पहला वीडियो भोपाल का है, जिसमें शादी में फ्री में खाने आए युवक से बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। वहीं, दूसरा वीडियो बिहार का है। इसमें दूल्हा एक हॉस्टल छात्र को अपने दोस्तों के लिए भी खाना ले जाने के लिए कहता है।
क्या है पहले वीडियो में ?
भोपाल में MBA का एक छात्र शादी में बिना बुलाए खाना खाने के लिए पहुंच जाता है। बराती और जनाती पक्ष को पता चलता है कि यह लड़के बाहर से आए हैं तो उन्हें पकड़कर बर्तन धुलवाते हैं। युवक के बर्तन सााफ करने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें लोग सवाल-जवाब करते हुए छात्र से पूछते हैं कि क्या तुम मुफ्त भोजन करने की सजा जानते हो? आप अपने घर पर बर्तन ठीक से धोते हैं? छात्र को पकड़ने वाले व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए उससे उसका ठिकाना भी पूछा। छात्र जबलपुर का रहने वाला है और भोपाल में एमबीए की पढ़ाई करता है। छात्र से शख्स पूछता है, तुम एमबीए कर रहे हो और तुम्हारे माता-पिता पैसे नहीं भेजते? तुम जबलपुर का नाम खराब कर रहे हो।
दूसरे वीडियो में दूल्हे ने जीता दिल
दूसरे वायरल वीडियो में एक लड़का दूल्हे से बात कर रहा है। वह दूल्हे से कह रहा है- भैया हमें भूख लगी थी। हम आपकी शादी में आ गए। आपको इससे कोई दिक्कत तो नहीं है न। दूल्हा इस पर जवाब देकर सबका दिल जीत लेता है। वो कहता है- आप खुद खाइए, और अपने दोस्तों के लिए भी ले जाइए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दोनों वीडियो
दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सभी यूजर्स बिहार के इस खुले दिल वाले व्यक्ति की जमकर तारीफ हो रही है। तो वहीं भोपाल के एमबीए छात्र के साथ जो हुआ, उस का विरोध भी कर रहे है। यूजर्स वीडियो पर मजेदार रियक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बिन बुलाए मेहमान का आदर सत्कार करने से क्या हो जाएगा ये तो बड़े दिल वाले लोगों की पहचान है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह वीडियो उस दरिद्र आदमी भोपाल वाले के पास भी पहुंचे, जिसने एक प्लेट खाने के लिए बर्तन साफ कराया।
दो शादियों की अजब कहानी : एक में बिन बुलाए पहुंचे MBA के छात्र से धुलवाए बर्तन, दूसरी में दूल्हे ने भिजवाया खाना
(Source:- Social Media) #PeoplesUpdate #WeddingSeason #WeddingFood #ViralVideo pic.twitter.com/ocfYcm7i7d— Peoples Samachar (@psamachar1) December 2, 2022
(रिपोर्ट : अंजली त्यागी)
ये भी पढ़ें- मैक्सिको में मेयर ने मगरमच्छ को चुना अपना जीवनसाथी, रस्म के बाद दुल्हन को किया किस, देखें VIDEO