ताजा खबरराष्ट्रीय

गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, NDA के नेता चुने गए मोदी; आडवाणी से मिलने उनके घर पहुंचे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल का लगातार तीसरी बार नेता चुना गया। पुराने संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग में NDA के 13 दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में NDA के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मौजूद थे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। इसका समर्थन अमित शाह ने किया और अनुमोदन नितिन गडकरी ने किया। जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

भाजपा नेता ने की मोदी से मुलाकात

वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से पीएम मोदी ने मुलाकात की।

देखें वीडियो- https://x.com/psamachar1/status/1799020387092902289

लालकृष्ण आडवाणी से मिले मोदी

NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात।

देखें वीडियो- https://x.com/psamachar1/status/1799019320863015062

मोदी ने माथे से लगाई संविधान की कॉपी

‘मोदी… मोदी…’ के नारों से गूंज उठी एनडीए की संसदीय दल की बैठक। माथे से लगाई संविधान की कॉपी।

देखें वीडियो- https://x.com/psamachar1/status/1799008827586855254

शपथ ग्रहण समारोह में इन देशों को निमंत्रण

NDA के चुनाव जीतने के बाद से ही विदेशी नेताओं की ओर से नरेंद्र मोदी को बधाई देने का दौर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को फोन करके पीएम मोदी को चुनाव जीतने पर बधाई दी थी। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति की तरफ से प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा गया। नेपाल के पीएम प्रचंड ने भी फोन कर मोदी को बधाई दी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने भी बुधवार शाम मोदी को फोन करके चुनाव में जीत की बधाई दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड समेत मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं।

9 जून – सुपर संडे

9 जून को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनेगी। इतिहास में वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है। इसी दिन (9 जून) न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा। फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस सप्ताह का आखिरी दिन यानी कि रविवार बेहद ही रोमांचक साबित हो सकता है।

राष्ट्रपति को सौंपा था त्याग पत्र

नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 जून) को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वह नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें।

पीएम मोदी के नाम होगा नया रिकॉर्ड

भाजपा को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। पीएम मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही उनके नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है।

2014 और 2019 में मिला था BJP को बहुमत

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है। बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है, ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। NDA में चंद्रबाबू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था।

ये भी पढ़ें- 8 नहीं अब 9 जून को PM पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, भूटान-बांग्लादेश-श्रीलंका समेत इन देशों को निमंत्रण

संबंधित खबरें...

Back to top button