
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के साथ राखी का त्योहार मनाया। मुख्यमंत्री आवास में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेशभर से करीब 250 बच्चे शामिल हुए। बच्चे हाथ में तिरंगा थामे सीएम शिवराज के पास पहुंचे। सीएम शिवराज और पत्नी साधना सिंह ने पुष्पवर्षा कर बच्चों का स्वागत किया।
बच्चों ने सीएम को बांधी राखी
सीएम शिवराज की कलाई पर मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों ने राखी बांधी। सीएम ने बच्चों को दुलार और स्नेह किया, इसके साथ ही उन्हें तोहफे भी भेंट किए।

सीएम ने प्रेरणादायक कहानियां सुनाईं
- सीएम ने मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों को महान धावक स्व. श्री मिल्खा सिंह और पद्मश्री स्वामी शिवानंद के जीवन संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी सुनाई।
- फिल्म अभिनेता रजनीकांत और एप्पल इंक के सह-संस्थापक स्व. श्री स्टीव जॉब की सक्सेस स्टोरी भी सुनाई।
- सीएम ने बच्चों से कहा जहां चाह है, वहां राह है। सीएम ने बच्चों को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री अब्राहम लिंकन और पैरा एथलीट पद्मश्री दीपा के जीवन संघर्ष की कहानी से भी अवगत काराया।
- सीएम ने बच्चों को दिव्यांग इरा सिंघल के जुनून की कहानी भी सुनाई। जिन्होंने गंभीर बीमारी को मात देकर प्रशासनिक सेवा में मुकाम हासिल किया।
- सीएम ने महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के जज्बे की कहानी भी बच्चों को बताई।
- सीएम ने बच्चों को अमेरिका के महान एनीमेटर वॉल्ट डिज्नी एवं भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार की प्रेरणादायी कहानी भी सुनाई।
- सीएम ने दिव्यांग पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा और दक्षिण अफ्रीका के गांधी कहे जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री नेल्सन मंडेला की प्रेणादायी कहानी से भी बच्चों को अवगत कराया।
ये भी पढ़ें- शिवराज मामा की पाठशाला… CM ने बच्चों को सुनाई तिरंगे के सफर की कहानी
कार्यक्रम में सीएम शिवराज की बड़ी बातें
- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे प्यारे बच्चों, दुनिया में एक नहीं ऐसे अनेकों महापुरुष हुए जिन्होंने जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अनेक कीर्तिमान रचे और पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया।
- आज रक्षाबंधन पर मैं आपसे दो चीजें कहना चाहता हूं। एक तो आप अकेले नहीं है समाज आपके साथ है, शिवराज मामा आपके साथ है और दूसरा दुनिया में ऐसा कोई कार्य नहीं जो आप ना कर सकें।
- मध्यप्रदेश में हमारा संकल्प है कि कोई बेटा-बेटी अनाथ नहीं रहेगा। ऐसे बच्चों की शिक्षा समेत अन्य जरूरतें पूरा करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

- बच्चों तुम सभी में अनंत शक्ति है, ऊर्जा है, कोई भी कार्य असंभव नहीं है। अपनी प्रतिभा के बल पर तुम आगे बढ़ो और अपने माता-पिता, देश का नाम रोशन करो।
- आज आपके माता-पिता भले इस दुनिया में नहीं हों, लेकिन उनके सपनों को पूरा करना ही है। आप उनके सपनों को पूरा करें, हर कदम साथ देने के लिए मैं तैयार हूं।
- मेरे प्यारे बच्चों, आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। हम सभी अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे।
- कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है, जो कोशिश करते हैं, वो सफल होते हैं। तुम आगे बढ़ोगे, सफल होगे और केवल अपने लिए नहीं, अपने देश और प्रदेश के लिए भी जीओगे।
#भोपाल: आज मुख्यमंत्री निवास पर 'मेरी #राखी शिवराज #मामा के घर' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीएम #शिवराज सिंह चौहान को बच्चियों द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गए। मुख्यमंत्री ने आमंत्रित बच्चों को उपहार भी वितरित किए। देखें #वीडियो@ChouhanShivraj #Rakhi #RakshaBandan pic.twitter.com/QJ6oWL7XOI
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 12, 2022