
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को 2024-25 के रक्षा बजट के लिए 6,21,940 करोड़ रुपए आवंटित किए, जो पिछले साल के 5.94 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। पूंजीगत व्यय 1,72,000 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रक्षा क्षेत्र का कुल बजट भारत सरकार के कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है।
रक्षा बजट 4 भागों में बांटा
रक्षा बजट को 4 भागों में बांटा गया है, इनमें पहला पार्ट है सिविल का, दूसरा हिस्सा है रेवेन्यू, तीसरा कैपिटल एक्सपैंडीचर और चौथा पेंशन का है। इसमें सिविल से बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन, ट्रिब्यूनल समेत सड़क व अन्य डेवलपमेंट के काम होते हैं, इसके लिए 25 हजार 963 करोड़ रुपए रखे गए हैं। रेवेन्यू बजट से रक्षा क्षेत्र में सैलरी बांटी जाती है। इसके लिए 2 लाख 82 हजार 772 करोड़ रुपए रखे गए हैं। इसके अलावा कैपिटल एक्सपैंडीचर से हथियार और अन्य जरूरी उपकरण खरीदे जाते हैं, जिसके लिए बजट में 1 लाख 72 हजार करोड़ रुपए रखे गए हैं। चौथा और सबसे जरूरी हिस्सा होता है पेंशन, इसके लिए बजट में 1 लाख 41 हजार 205 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बजट पर कही ये बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घरेलू पूंजी खरीद के लिए 1,05,518 करोड़ रुप, का आवंटन रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को और गति प्रदान करेगा। सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जहां तक रक्षा मंत्रालय के लिए आवंटन की बात है, मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 6,21,940.85 करोड़ रुपए के सर्वाधिक आवंटन के लिए धन्यवाद देता हूं जो 2024-25 के लिए सरकार के कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है।” उन्होंने कहा, ‘‘1,72,000 करोड़ रुपए का पूंजीगत परिव्यय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को और मजबूत करेगा। घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए 1,05,518.43 करोड़ रुपये का प्रावधान आत्मनिर्भरता को और बढ़ावा देगा।” सिंह ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि सीमा सड़क संगठन के लिए पूंजीगत मद में पिछले बजट की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक आवंटन किया गया है। बीआरओ को 6,500 करोड़ रुपए का यह आवंटन हमारे सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को और गति देगा।”
ये भी पढ़ें- Union Budget 2024 : पीएम मोदी बोले- यह बजट समाज के हर वर्ग को ताकत देगा, आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी
ये भी पढ़ें- Union Budget 2024 : बजट पर नीतीश-नायडू इफेक्ट… बिहार को 60 हजार करोड़, आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ देने का ऐलान
ये भी पढ़ें- Union Budget 2024 : बदलाव की बयार, अब 3 लाख से ज्यादा कमाने वाले टैक्स के दायरे में, मोबाइल सस्ता, सिगरेट महंगी
One Comment